हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Madhya Pradesh Cricket Association) को नया प्रेसिडेंट मिल गया हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। महाआर्यमन एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष होंगे। उन्होंने अपने दादा स्व. माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। वहीं इंदौर में महाआर्यमन के अध्यक्ष बनने को लेकर सिंधिया समर्थकों ने बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर लगाए हैं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया को एमपीसीए का अध्यक्ष चुना गया हैं। हालांकि आज 2 सितंबर को इंदौर में MPCA की एजीएम में औपचारिक ऐलान किया जाएगा। महाआर्यमन के अध्यक्ष बनने पर अंतिम मुहर लगेगी। साथ ही साधारण सभा में नई कार्यकारिणी की घोषणा होगी। महाआर्यमन सिंधिया के अध्यक्ष चुने जाने को लेकर सिंधिया समर्थकों में खुशी की लहर है। इंदौर में बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं।

तीसरी पीढ़ी को मिली कमान

आपको बता दें कि क्रिकेट प्रशासन में सिंधिया परिवार का दशकों से दबदबा रहा है। सिंधिया परिवार का क्रिकेट की राजनीति से नाता तीन पीढ़ियों का है। स्वर्गीय माधवराव सिंधिया एमपीसीए की कमान संभाल चुके हैं। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी यह पद संभाल चुके हैं। ऐसे में अब युवा नेतृत्व को इसकी कमान सौंपी जा रही है।

सबसे युवा अध्यक्ष, दादा-पिता को पीछे छोड़ा

महाआर्यमन सिंधिया 29 साल की उम्र में एमपीसीए के अध्यक्ष बने हैं। उन्होंने अपने दादा स्व. माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया का पीछे छोड़ दिया है। अब तक एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष का रिकॉर्ड ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम था,। ज्योतिरादित्य 35 साल की उम्र में अध्यक्ष बने थे। वहीं स्व. माधवराव सिंधिया ने 37 साल की आयु में पहली बार एमपीसीए के अध्यक्ष की कमान संभाली थी। गौरतलब है कि वर्तमान में महाआर्यमन सिंधिया ग्वालियर संभाग क्रिकेट संघ (GDCA) के उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश क्रिकेट प्रीमियर (MPL) के चेयरमैन हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H