Rajasthan News: बारां में 31 अगस्त को आरएसएस के पथ संचलन को लेकर बड़ा विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा.
आठ आरोपी पकड़े गए
एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. कोतवाली थाने में 29 नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, पुलिस पर जानलेवा हमला, सरकारी संपत्ति तोड़फोड़ और रास्ता रोकने जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ है.

हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे
थाना अधिकारी योगेश चौहान के मुताबिक, संचलन का रास्ता पहले से तय था, लेकिन करीब 300-400 लोगों ने तिपहिया वाहन खड़ा कर रास्ता रोक दिया. भीड़ के पास लकड़ियां, तलवारें, हॉकी स्टिक और सरिए थे. कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और एसपी अभिषेक अंदासु ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ नहीं मानी और पुलिस पर हमला कर दिया.
पुलिसकर्मी घायल
हमले में थानाधिकारी योगेश चौहान, हेड कांस्टेबल अमरचंद, धर्मपाल, कांस्टेबल प्रदीप और वीडियोग्राफर नवल किशोर घायल हुए. नवल किशोर का मोबाइल और सरकारी बाइक तोड़ दी गई. कांस्टेबल प्रदीप की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें ये खबरें
- राम भद्राचार्य के जन्मदिन पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किया डांस, गुरु को इस तरह दी बधाई, देखें Video
- Today’s Top News : दीपक बैज का विवादित बयान, कहा- बीजेपी सरकार में 14 मंत्री मुसवा हैं… सौम्या चौरसिया 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजी गई जेल, ‘सनी लियोनी’ का डांस देखने वाले SDM निलंबित, फिल्मी स्टाइल में लूट का पर्दाफाश, SECL खदान में हाइड्रोलिक सिलेंडर फटने से मजदूर की मौत, समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- गुरु के कहने पर बंद किया पान मसाले का करोड़ों का बिजनेस, ‘गांव का चाय वाला’ नाम से शुरू किया नया स्टार्टअप, दे रहे शुद्धता को बढ़ावा
- Assam Assembly Elections: असम विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बनी रणनीति, ऑबजर्वर भूपेश बघेल बोले- सिंडिकेट की सरकार को हम उखाड़ फेकेंगे
- खेलते-खेलते आई मौतः जर्जर मकान की गिरी दीवार, मलबे में दबकर चाचा-भतीजे की जिंदगी खत्म

