Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के तूफानी और सीनियर ऑलराउंडर पोलार्ड की उम्र 38 साल हो चुकी है. लेकिन छक्के लगाने की रफ्तार वैसी की वैसी है, जो सालों पहले थे. ये दिग्गज इन दिनों CPL 2025 में खेल रहा है. उसने 1 सितंबर की रात छक्कों की बारिश की, जिस पर फैंस नाचते रहे.
Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इसकी वजह बेहद खास है. इस दिग्गज ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में सोमवार रात कुछ ऐसा किया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. सीजन के 19वें मुकाबले में उनका पुराना अंदाज दिखा. इस दिग्गज ऑलराउंडर ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी की कि गेंदबाज हैरान रह गए. पोलार्ड ने मैदान पर आते ही छक्कों की बरसात कर दी और दर्शकों को एक बार फिर याद दिला दिया कि उन्हें क्यों ‘सिक्स मशीन’ कहा जाता है.
CPL 2025 में पोलार्ड ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. उनकी टीम का सातवां मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ था. इस मैच में पोलार्ड ने सिर्फ 29 गेंदों में 65 रन ठोक डाले. उनकी पारी में महज दो चौके शामिल थे, जबकि 8 छक्कों से उन्होंने गेंदबाजों का जीना मुश्किल कर दिया. पोलार्ड ने 224.14 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से रन बरसाए. एक समय तो ऐसा लग रहा था मानो गेंदबाज उनसे गेंदबाजी करने से ही बचना चाहते हों. खास बात ये है कि पोलार्ड ने 8 गेंदों पर 7 छक्के उड़ाए. यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है. मतलब फैंस को छक्कों की बारिश देखने को मिली.
8 गेंदों पर 7 छक्के कैसे लगे?
अब सवाल ये है कि आखिर 8 गेंदों पर 7 छक्के कैसे लगे? तो ये कमाल मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की 15वें और 16वें ओवर में हुआ. 15वें ओवर की आखिरी 4 बॉल पर 3 छक्के आए. फिर 16वें ओवर की आखिरी 4 चारों गेंदों पर छक्के लग गए. इस तरह 8 बॉल में पोलार्ड ने 7 छक्के कूट डाले. जिसने भी यह नजारा देखा वो हैरान था. गेंदबाजों को समझ ही नहीं आ रहा था कि पोलार्ड को बॉलिंग कहां डालें.
मैच का लेखा जोखा
इस मुकाबले में कायरन पोलार्ड की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स पहले बैटिंग करने उतरी थी. उसने 20 ओवरों में 6 विके खोकर 179 रन बनाए. पहले 14 ओवर तक टीम सिर्फ 99 रन बना सकी थी. आखिरी के 6 ओवरों में पोलार्ड और पूरन की तूफानी बैटिंग के दम पर ये टीम 179 तक पहुंच गई. पोलार्ड ने 29 बॉल पर 65 रन कूटे, जबकि पूरन ने 38 बॉल पर 52 रन बनाए. 180 रनों का टागेट का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 167 रन ही बना सकी और 12 रनों से मैच गंवा दिया.
CPL 2025 में पोलार्ड के नाम सबसे ज्यादा छक्के
कैरिबियन प्रीमियर लीग 2025 में कायरन पोलार्ड अब तक 7 मैचों की छह पारियों में 20 सिक्स जमा चुके हैं. उनके नाम दूसरा नाम टिम साइफर्ट का है, जिन्होंने 5 मैचों में 17 छक्के ठोके हैं. नंबर तीन पर जेसन होल्डर हैं, जो 8 मैचों में 16 सिक्स मार चुके हैं. वहीं टॉप रन स्कोकर की बात करें तो कालिन मुनरो का नाम है, जिन्होंने 7 मैचों में 50 की औसत से 352 रन किए हैं. पोलार्ड 6 पारियों में 223 रनों के साथ नंबर 4 पर हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें