कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में फिर एक बार ठगी का मामला सामने आया है। बदमाश ने खुद को गृह मंत्रालय का अफसर बताकर नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी की है। शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
3 लाख रुपये खातों में ट्रांसफर
दरअसल स्नेहनगर एक्सटेंशन कॉलोनी निवासी माधुरी देशपांडे ने शिकायत की है कि- ठग ने फोन कर खुद को गृह मंत्रालय का अफसर बताया था। महिला के बेटी की रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। पीड़ित महिला से ठग ने 3 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाये थे।
देर रात एटीएम लूटने का प्रयास: बैंक के सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदमाशों ने की जमकर मारपीट,
खाता धारकों के खिलाफ भी मामला दर्ज
नौकरी नहीं लगने पर महिला ने रकम वापस मांगी तो ठग ने उन्हें धमकी दी। ठग महिला से और रकम की मांग कर रहा था। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है पुलिस ने उन खाता धारकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। मदनमहल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें