राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगी है। पीएम मित्र पार्क धार का रोड शो तीन सिंतबर को होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल होंगे। पीएम मोदी का सपना है कि हर घर साफ जल पहुंचे। यही कारण है कि नल जल योजना के जरिये लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, समूह नल जल योजना का कैबिनेट बैठक में अनुमोदन किया गया। योजना 80 हजार करोड़ की है।

371 करोड़ की फोरलेन ब्रिज

इसी तरह उज्जैन में हरि फाटक पर ब्रिज बनेगा, सिंहस्थ को लेकर ब्रिज टू लेन का है, इसे फोर लेन ब्रिज बनेगा। फाइनेंस की भी मंजूरी हो गयी। 371 करोड़ की फोरलेन ब्रिज को मंजूरी मिली है। इंदौर उज्जैन के बीच नए सड़क निर्माण प्रोजेक्ट, ग्रीन फिल्ड रोड को भी मंजूरी मिली है।

गृह मंत्रालय का अफसर बताकर ठगी: नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख अलग अलग खातों में कराए ट्रांसफर

नर्मदापुरम टिमरनी रोड एनयूटी माडल पर

इंदौर उज्जैन ग्रीन फील्ड रोड पर सर्विस लेन भी बनाने की मांग है, इसलिये 48 किमी तक nut model पर यह बनेगा। इस नई सडक में अंडर पास, फ्लाई ओवर, जन्क्शन सब है। 17 महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य है। यह एक अतिरिक्‍त रोड होगा। दो हजार करोड़ से ज्यादा का इसमें खर्चा आएगा। नर्मदापुरम टिमरनी रोड 72 किमी भी एनयूटी माडल पर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

मंत्री सिंधिया और महा आर्यमन पहुंचे खजराना गणेश मंदिर: लिया आशीर्वाद, MPCA के अध्यक्ष पर आज

मन की बात का कैबिनेट में जिक्र

बैठक के पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने कुछ बिंदुओं पर चर्चा की है सीएम अनुराग जैन का एक साल बढ़ा इसका उल्लेख किया, पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में एमपी की तारीफ की। कहा- एमपी के खिलाडी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। शहडोल जिले एक गांव के फुटबॉल खिलाड़ियों की सराहना की। यहां के खिलाड़ी ब्राजील के खिलाडियों तरह उभर रहे है, वहां के कोच ने भारत सरकार से चर्चा की है। खिलाड़ियों को वहां भेजने के लिए हम तैयारी कर रहें हैं।

प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जानः पटरी के बीच में मिले दोनों के शव,

https://jansamparkmp-aws.app.box.com/s/neacfhtlzdgrru2espwl8yvdiazaiwev

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H