विकास कुमार/ सहरसा। भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन आज सहरसा पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। शहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पूरी तरह फ्लॉप शो साबित हुई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस यात्रा के मंथन से कोई समाधान नहीं निकला, बल्कि सिर्फ ‘विष’ ही निकला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहकर मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ दी हैं।

राहुल गांधी पर साधा निशाना

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए शहनवाज हुसैन ने कहा कि दोनों नेताओं में इतनी हिम्मत नहीं हुई कि वे पटना के गांधी मैदान में रैली कर सकें। पहले तो यह प्रचार किया गया था कि ‘महा रैला’ होगा, लेकिन बाद में वह एक साधारण नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया, जिसमें नेता ज्यादा और जनता कम थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उस सभा में वही चेहरे नजर आए जो आगामी चुनाव में टिकट की चाहत रखते हैं।

एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतेगी

भविष्य के राजनीतिक समीकरणों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार बनाना तय कर चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतेगी। शहनवाज ने यह भी कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल एकजुट हैं और मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे।

कई नेता रहे मौजूद

कार्यकर्ताओं में भी उनके इस दौरे को लेकर उत्साह देखने को मिला। पूरे कार्यक्रम के दौरान भाजपा के स्थानीय नेता, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।