Rashid Khan: राशिद खान इस वक्त चर्चा में है. वजह बेहद खास है. उन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है. रिकॉर्ड तोड़ने की रफ्तार इतनी तेज है, कि अब राशिद को पीछे छोड़ना किसी भी बॉलर के लिए आसान नहीं होने वाला.

Rashid Khan: क्रिकेट में रिकॉर्ड टूटना आम बात है. जब कोई बड़ा रिकॉर्ड टूटता है तो उसकी चर्चा हर जगह होती है. राशिद खान ने कुछ ऐसा ही किया है. उन्होंने टी20 क्रिकेट का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. सबसे बड़ी बात ये रही कि राशिद ने जिस रफ्तार से यह रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचा है अब उनके कीर्तिमान को तोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा. सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि आखिर उन्होंने किया क्या है? दरअसल, राशिद अब टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन चुके हैं. T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेटों का रिकॉर्ड कल तक टिम साउदी के साथ था, जिन्होंने 164 विकेट निकाले थे, लेकिन अब राशिद 165 विकटों के साथ नए किंग बन गए हैं.

चीते की रफ्तार से तोड़ा रिकॉर्ड

टिम साउदी 164 विकेटों पर तब पहुंचे थे, जब उन्होंने 126 मैच खेल लिए थे, लेकिन राशिद ने इतनी तेजी के साथ इस रिकॉर्ड को ब्रेक किया है, जिस पर यकीन करना मुश्किल होता है. टी20 जैसे फॉर्मेट में जहां गेंदबाजों की जमकर पिटाई होती है वहीं राशिद ने 100 से भी कम मैचों में 164 विकटों का रिकॉर्ड तोड़ डाला. राशिद को सिर्फ 98 मैच लगे. राशिद ने 2240 गेंदों पर 165 विकेट ले लिए हैं, जबकि साउदी को 164 विकेट लेने के लिए 2753 गेंदें डालनी पड़ी थी. दोनों के बीच 400 गेंदों का अंतर है, जो बताता है कि राशिद ने कितनी तेजी से यह कमाल किया है.

राशिद खान ने कहां किया ये कमाल?

दरअसल, राशिद खान इस वक्त T20 ट्राई सीरीज में खेल रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई टीम शामिल है. 1 सितंबर 2025 को उन्होंने UAE के खिलाफ कप्तान होने के नाते अफगानिस्तान को जीत दिलाई ही. मुकाबले में गेंद से 4 ओवरों में
21 रन देकर 3 विकेट निकाले. अफगान ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन किए थे, फिर यूएई को 150 रनों पर रोक दिया और 38 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. एशिया कप से पहले राशिद का ये रिकॉर्ड पूरे विश्व क्रिकेट में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब वो एशिया कप 2025 में अपनी जादुई गेंदबाजी को बरकरार रखना चाहेंगे.

टी20 में 664 विकेट ले चुके हैं राशिद खान

टिम साउदी का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए उन्हें सिर्फ 3 विकेट चाहिए थे और यूएई के खिलाफ उन्होंने यह कमाल कर दिखाया. उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए. ये वही राशिद हैं, जो ओवरऑल टी20 में भी टॉप विकेटटेकर हैं. 489 मैचों में राशिद अब तक 664 शिकार कर चुके हैं. वो आईपीएल समेत पूरी दुनिया में होने वाली टी20 लीग्स में खेलते हैं. सिर्फ 26साल की उम्र में यह खिलाड़ी बड़े-बड़े कमाल कर चुका है. अभी उनके पास काफी साल हैं, देखना होगा राशिद टी20 में अपने विकटों की संख्या कहां तक ले जाते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H