भोपाल। मध्य प्रदेश में त्योहार अग्रिम की राशि को बढ़ाने की मांग की गई है। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन को पत्र भी लिखा हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ का हवाला देते हुए राशि में बढ़ोतरी करने की मांग की है।

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने जानकारी में बताया कि मध्य प्रदेश शासन में कार्यरत तृतीय-चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बीते 16 साल से 4000 रुपये त्योहार अग्रिम दिया जा रहा है, जिसकी वसूली 10 किस्तों में 6.50% ब्याज के साथ की जाती है। अब लगातार त्योहार आ रहे हैं, आने वाले फेस्टिवलों में हर परिवार में खर्चा बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें: युगांडा में फैक्ट्री, महंगा गाड़ियों का शौक… मेडिकल कारोबारी के घर IT के बाद पहुंची SBI की टीम, इंदौर लेकर हुई रवाना, जांच जारी…

छत्तीसगढ़ सरकार की तरह 10000 त्योहार अग्रिम देने की मांग

तिवारी ने बताया 1998 में 600 रुपये, 2003 में 1000 और 2009 में 4000 रुपये हुआ, तब से अभी तक वृद्धि नहीं की गई। जबकि महंगाई में काफी वृद्धि हो गई है। संगठन ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के सभी तृतीय-चतुर्थ श्रेणी कार्यभारित और आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ सरकार की तरह 10000 त्योहार अग्रिम देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस वृद्धि से सरकार पर भी अतिरिक्त भार नहीं आएगा। क्योंकि यह पैसा कर्मचारी ब्याज सहित सरकार को वापस करते हैं। इसे दृष्टिगत रखते हुए त्यौहार अग्रिम 10000 करने के आदेश जारी किए जाएं।

ये भी पढ़ें: नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: 7 ठेकेदारों को किया ब्लैकलिस्टेड, 13 सफाई संरक्षकों की सेवा भी की समाप्त, ये है पूरा मामला

इन त्योहारों पर इतना मिलता है अग्रिम

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस, होली, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, ईद उल फितर, ईदल जुहा, दशहरा, दीपावली और क्रिसमस पर त्योहार अग्रिम दिया जाता है। छठवें वेतनमान में 12,000 वेतन पाने वाले और सातवें वेतनमान में 30,900 वेतन पाने वाले कर्मचारियों को अभी 4000 रुपये मिलता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H