अनिल मालवीय, सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को भरे मंच से गाली देने को लेकर भाजपा पूरे मध्य प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है। कल सीहोर में इसी मुद्दे को लेकर पुतला दहन कर विरोध जताया गया। लेकिन इस दौरान बीजेपी विधायक सुदेश राय अपनी मर्यादा भूल गए और कांग्रेस कार्यकर्ता को मां की गाली दे डाली। साथ ही कांग्रेस कार्यालय में उनके कार्यकर्ताओं ने आग लगाने की धमकी भी दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘जिसकी जैसी मानसिकता वैसी उसकी भाषा’, मंत्री विजय शाह ने जीतू पटवारी पर बोला हमला, सोफिया कुरैशी मामले के सवाल पर कही ये बात

दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के सामने राहुल गांधी का पुतला दहन कर रहे थे। विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताया तो विवाद गरमा गया। इस बीच विधायक सुदेश राय की एक युवक से कहासुनी हो गई। इस दौरान MLA अपनी मर्यादा भूल गए और पुलिस के सामने ही उसे मां की गाली दे दी।

यह भी पढ़ें: निर्मला सप्रे के दलबदल मामले में बड़ा फैसला: हाईकोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष की याचिका की खारिज, सदस्यता रद्द करने की थी मांग

बीजेपी विधायक का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसके बाद उनकी जमकर किरकिरी हो रही है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H