आगरा. ताजनगरी में STF और ड्रग्स विभाग की टीम दवा बाजार में लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है. टीम ने शहर के कई मेडिकल फर्म और उनके गोदामों पर रेड मारकर कई ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में नकली दवाएं बरामद किया है. अभी तक 40 से अधिक दवा विक्रेताओं के खिलाफ सबूत मिले हैं. जांच अधिकारियों ने 4 गोदामों की जांच कर 71 करोड़ की नकली दवाएं सीज की हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘मंदिरों और मस्जिदों में बजे राष्ट्रगीत…’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- तब पता चलेगा कौन मातृभूमि से प्यार करता है और…

बता दें कि STF और ड्रग्स विभाग की टीम का कहना है कि ये जांच लंबी चलने वाली है. अभी तो केवल शुरुआत ही की गई है. शुरुआती जांच में अंतरराज्यीय सिंडिकेट के मिलीभगत की बात सामने आई हैं. जिन दवा कारोबारियों के दुकान या गोदाम से नकली दवाएं बरामद की गई हैं, उनका कनेक्शन उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों से सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- खेत में हैवानियत और खूनी खेल! अर्धनग्न अवस्था में मिली युवती की लाश, गले में कसा था सलवार का नाड़ा, आखिर उस रात क्या हुआ उसके साथ?

इतना ही जांच टीम को 5 और गोदामों का इनपुट मिला हैं, जहां नकली दवाओं को स्टोर करके रखने की जानकारी मिली है. जिसकी जानकारी के बाद खुफिया टीम एक्टिव हो गई है. जल्द ही उन 5 गोदामों से लाखों की नकली दवाएं बरामद होने की आशंका जाहिर की जा रही है. इस पूरे काले कारोबार को चलाने के लिए डमी कंपनिया बनाई गई हैं, जिससे पकड़े न जाएं.