अमरोहा. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने शादी फिक्स होने के बाद कुछ दिनों बाद शादी करने से इंकार कर दिया. इस दौरान उससे शादी न करने की वजह पूछी गई तो उसने बेहद ही चौंकाने वाला जवाब दिया. अब मामले की शिकायत लड़की के पिता ने पुलिस से की है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. वहीं लोगों के बीच अब ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- LOVE के लिए LIFE की कुर्बानी! ट्रेन के आगे प्रेमी-प्रेमिका ने लगाई छलांग, दोनों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
बता दें कि पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. 2 महीने पहले एक किसान ने अपनी बेटी की शादी सैदनगली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से फिक्स की थी. शादी तय करने से पहले लड़का और उसके घरवाले लड़की को देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान लड़का और लड़की ने एक-दूसरे अकेले में बातचीत की और घरवालों से रिश्ता के लिए हामी भर दी.
इसे भी पढ़ें- UP में दवा नहीं, ‘जहर’ की डोज बिक रही! 71 करोड़ की नकली दवाएं सीज, जानिए काले कारोबार की कहानी
वहीं रिश्ता तय होने के बाद दोनों परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुट गए. वहीं अब शादी की डेट फाइनल होने से पहले लड़के ने अपने घर में शादी करने से इंकार कर दिया. युवक से इसके पीछे की वजह पूछी गई तो उसने कहा, लड़की काली है. जिसके बाद लड़के के घरवालों ने मामले की जानकारी लड़की के पिता को दी. इस पर लड़की के पिता ने पूछा कि, जब लड़की देखने लड़का आया था तो उस वक्त लड़के ने ये बात क्यों नहीं कही. इस बात से नाराज होकर लड़की के पिता थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. पुलिस लड़के के घरवालों से बातचीत करने की कोशिश में जुट गई है. साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें