एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) में एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने ‘परम’ के पिता की भूमिका निभाया है. फिल्म में उनकी एक्टिंग को फैंस ने पसंद किया है. वहीं, अब हाल ही में एक्टर ने एक पोस्ट शेयर करते फिल्म के सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा किया है.

संजय कपूर ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने अपने इंस्टाग्रम पर फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) से कुछ बीटीएस फोटो शेयर किया है. एक फोटो में वो सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक फोटो में वो जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कुछ फोटो में अकेले नजर आ रहे हैं.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

ये सभी फोटोज फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) का ही है. एक फोटो में संजय कपूर (Sanjay Kapoor) के साथ तुषार जलोटा नजर आ रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘परमीत, परम और सुंदरी, सभी के प्यार के लिए धन्यवाद #परमसुंदरी. आपके साथ शूटिंग करना अद्भुत था.’

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

फिल्म ‘परम सुंदरी’ के बारे में

29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है. इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन ने किया है. इस फिल्म की कहानी दिल्ली के एक उत्तर भारतीय लड़के परम की है, जो एक एआई ऐप के जरिए अपने जीवनसाथी की तलाश करता है, जो उसे केरल की एक दक्षिण भारतीय लड़की सुंदरी से मिलवाती है. फिर परम और सुंदरी की प्रेम कहानी शुरू होती है.