लखनऊ. कांग्रेस पीएम मोदी पर चुनावी प्रक्रिया, मंहगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर लगातार हमलावर है. एक बार फिर कांग्रेस ने करारा हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा, मोदी जी रोना बंद करिए, देश के युवा-किसान आम आदमी, गरीब आदमी, आपसे 10 साल का हिसाब मांग रहा है, उस पर बोलिए.

इसे भी पढ़ें- मैं उस लड़की से शादी नहीं करूंगा… शादी से पहले युवक ने तोड़ा रिश्ता, विवाह न करने की वजह सुनकर परिजन भी रह गए सन्न

आगे अंशू अवस्थी ने कहा, 10 साल में सिर्फ उद्योगपति मित्रों के लिए मोदी सरकार ने काम किया. बेरोजगारी चरम पर, महंगाई चरम पर, वैश्विक मंच पर देश के ऊपर 50 प्रतिशत टैरिफ थोप दिया गया. चीन हमारे सैनिकों को मार रहा, हमारी जमीन कब्जा कर रहा है और मोदी जी यहां कायरों की तरह रो रहे. अपनी माता जी के नाम पर झूठ फैला रहे.

इसे भी पढ़ें- LOVE के लिए LIFE की कुर्बानी! ट्रेन के आगे प्रेमी-प्रेमिका ने लगाई छलांग, दोनों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग

आगे अंशू अवस्थी ने कहा, हमारे लिए हमारी मां, आपकी मां, देश की प्रत्येक मां का सम्मान बराबर है. भाजपा बिहार में जो वोट काट रही हैं, उस पर पश्चाताप नहीं कर रहे हैं, इसीलिए आज मोदी जी मां का बहाना लेकर पीछे छिप रहे हैं और रोने का नाटक कर रहे हैं. देश भाजपा और मोदी जी की सच्चाई जानता है. झूठ बोलने वाले लोगों का रोना भी झूठा है .