Rajasthan Politics: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार सुबह जोधपुर में ‘परिवार’ और ‘सद्भावना’ पर जोर देते हुए एक बयान दिया, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी। राजे ने कहा, राजस्थान हम सबका परिवार है। मेरी कामना है कि यहां सभी खुशहाल रहें। राजनीति में मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन समाज और परिवार की तरह आपसी मेलजोल और सद्भावना सबसे बड़ा आधार है। अगर हम लड़ेंगे तो समस्याएं होंगी, साथ रहेंगे तो प्रगति होगी।

रामसा पीर से शुरू हुई थी राजनीतिक यात्रा
राजे ने अपनी राजनीतिक शुरुआत का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी यात्रा बाबा रामसा पीर के आशीर्वाद से शुरू हुई थी। उन्होंने कहा, मुझे पहला आशीर्वाद देवता से मिला, फिर सभी समाज का साथ मिला। रामसा पीर में हर किसी की मनोकामना पूरी होती है, बशर्ते विश्वास डगमगाए नहीं।
‘वनवास’ और ‘धैर्य’ के बाद ‘परिवार’ पर जोर
पिछले कुछ दिनों में राजे के ‘वनवास’, ‘धैर्य’ और अब ‘परिवार’ जैसे बयानों को राजनीतिक विश्लेषक उनके मौजूदा सियासी हालात से जोड़कर देख रहे हैं। 28 अगस्त को धौलपुर में राम कथा के दौरान राजे ने कहा था, “आजकल जिसे अपना समझो, वो पराया हो जाता है। परिवार के लिए हर किसी की जिम्मेदारी होती है।” उन्होंने यह भी कहा था कि वनवास हर किसी की जिंदगी में आता है, लेकिन धैर्य रखने से हर मुश्किल हल हो जाती है।
राजे का जोधपुर-अजमेर दौरा
भाजपा नेता भोपाल सिंह बडला ने बताया कि राजे मंगलवार को जैसलमेर के मोहनगढ़ में पूर्व सांसद सोनाराम को श्रद्धांजलि देने गईं। वे रात जोधपुर में रुकेंगी और बुधवार को अजमेर के लिए रवाना होंगी। इस दौरान कई भाजपा नेताओं ने उनसे मुलाकात की।
पढ़ें ये खबरें
- ‘भाजपा को सपा ने 24 में कमजोर किया, 27 में सत्ता से करेगी बाहर’, अखिलेश यादव का बड़ा दावा, जानिए सपा सुप्रीमो ने क्यों कहा ऐसा?
- लालची बेटे ने ली पिता की जान: बैंक अकाउंट में जमा पैसे की कर रहा था मांग, मना करने पर पीट-पीटकर की हत्या
- गया में मां हीराबेन के लिए पीएम मोदी करेंगे पिंडदान, रोड शो और जनसभा से बढ़ेगा चुनावी तापमान?
- Today’s Top News : Babylon Tower में आग लगने से ऑफिस और रेस्टोरेंट में कई लोग फंसे, महिला से गैंगरेप मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री के साथ 16 नक्सली गिरफ्तार, अल्टीमेटम के बाद भड़के NHM कर्मचारियों ने स्वास्थ्य भवन का किया घेराव… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- वंदे भारत पर फिर बरसे पत्थर, मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के पास गार्ड बोगी का शीशा टूटा, RPF ने दर्ज किया केस