बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ हाल ही में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था. वहीं, अब इस बीच एक्ट्रेस ने साल 2016 में लॉन्च हुए अपने मशहूर रेस्टोरेंट ‘बास्टियन बांद्रा’ (Bastian Bandra) को बंद करने का ऐलान कर दिया है. इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है.

नाइटलाइफ का हिस्सा था बास्टियन
बता दें कि रेस्टोरेंट ‘बास्टियन बांद्रा’ (Bastian Bandra) को मुंबई की नाइटलाइफ का अहम हिस्सा माना जाता था. सी-फूड के लिए मशहूर ये रेस्टोरेंट खाने का अड्डा के साथ फिल्मी सितारों और बिजनेस जगत की बड़ी हस्तियों के लिए मुलाकात करने की जगह थी. यह रेस्टोरेंट शिल्पा और रंजीत बिंद्रा की पार्टनरशिप में शुरू हुआ था.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

शिल्पा ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “यह गुरुवार एक युग के अंत जैसा होगा क्योंकि मुंबई का एक आइकॉनिक डेस्टिनेशन अब बंद होने जा रहा है. ‘बास्टियन’ ने उन्हें और शहर को अनगिनत यादें दीं. इस मौके पर वह एक खास नाइट आयोजित करेंगी, जिसमें पुराने ग्राहकों के साथ उन पलों को सेलिब्रेट किया जाएगा. यह ब्रांड पूरी तरह खत्म नहीं होगा. जल्द ही ‘बास्टियन एट द टॉप’ नाम से इसका नया चैप्टर शुरू होगा. यहां नए अनुभव और नई ऊर्जा के साथ यह सिलसिला आगे बढ़ेगा.”
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर मुंबई के एक कारोबारी दीपक कोठारी ने 60.4 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाया था. कारोबारी दीपक कोठारी ने अपनी शिकायत में कहा था कि यह रकम 2015 से 2023 के बीच निवेश और लोन के रूप में दी गई थी, लेकिन बाद में कथित तौर पर इसे व्यक्तिगत खर्चों में इस्तेमाल किया गया. मामला ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की कंपनी से जुड़ा है, जो अब बंद हो चुकी है. इन आरोपों पर शिल्पा और राज की ओर से वकील प्रशांत पाटिल ने बयान जारी किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक