हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में मंगलवार रात आत्महत्या की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं। तुकोगंज इलाके में एक पेंटर ने पारिवारिक विवाद के चलते जान दे दी, वहीं परदेशीपुरा में बेरोज़गारी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

पत्नी मायके चली गई और वापस नहीं आई

तुकोगंज पुलिस के अनुसार, नरेश (40) पुत्र लालचंद शाक्यवार पेंटर था। करीब छह माह पहले उसकी पत्नी मायके परदेशीपुरा चली गई और वापस नहीं आई। इस वजह से दोनों के बीच तनाव बना हुआ था। मंगलवार रात नरेश ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

पारिवारिक विवाद आत्महत्या की वजह

उसकी मां ने उसे फंदे पर लटका देखा और तुरंत परिजनों व पड़ोसियों को सूचना दी। बाद में शव एमवाय अस्पताल ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि नरेश की शादी को करीब 12 साल हो चुके थे। उसका 10 साल का बेटा है, जो मां के साथ रह रहा है। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है।

24 घंटे में चोरी का खुलासाः बैंक कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड, 4.7 किलो सोना व ₹8 लाख चोरी का मामला

मां व भाई प्राइवेट नौकरी करते

दूसरी घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के फिरोज गांधी नगर की है। यहां रहने वाले साहिल (26) पुत्र शंकरलाल सोनी ने मंगलवार रात करीब एक बजे अपने घर के ऊपरी कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। देर रात उसकी मां ने कमरे में जाकर देखा तो साहिल फंदे पर लटका मिला। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और घर में मां व भाई प्राइवेट नौकरी करते हैं।

कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

साहिल बेरोजगार था और लंबे समय से नौकरी न मिलने के कारण तनाव में रहता था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में बेरोज़गारी को इसकी वजह माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H