अमृतसर। पंजाब में लगातार बारिश से एक-एक करके कई गांव और इलाका प्रभावित हो रहा है। बाढ़ को ध्यान में रखते हुए भगवंत मान सरकार ने पंजाब को आपदा प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है। राज्य के 23 के 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और 1200 से ज्यादा गांव इससे प्रभावित हुए हैं। वहीं सरकारी आंकड़े के मुताबिक अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं 3 लोग लापता है। ऐसे में मान सरकार ने राज्य के प्रभावित इलाकों का जायजा किया था। साथ ही लोगो को हर संभव मदद करने की बात भी कही थी।
गुरदासपुर पर भारी असर
बाढ़ का सबसे ज्यादा असर गुरदासपुर पर पड़ा है। यहां के 324 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। यहां बहुत अधिक नुकसान हुआ है। लोगो का जीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है। उसके बाद अमृतसर को शामिल किया गया जहां 135 गांव बाढ़ के खतरे हैं। जबकि बरनाला के 134, होशियारपुर के 119 गांव प्रभावित हुए हैं। वहीं हजारों एकड़ की फसलें खराब हो गई हैं।

हरजोत बैंस ने जारी की चेतावनी
वहीं शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी की है और नंगल इलाके में रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि नंगल इलाके में लगातार बारिश हो रही है, जिससे खड्डों और सतलुज के किनारे गांवों के बांध कमजोर हो गए हैं। उन्होंने लोगों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। लोगों को सावधान रहने के साथ खतरा होने पर सुरक्षित स्थान में जाने की लगातार सरकार अपील कर रही है।
- Scam Alert: फर्जी आरटीओ चालान से रहें सावधान, परिवहन विभाग ने जनता से की अपील, ऑफिशियल वेबसाइट से ही भरें चालान
- पंजाब के कृषि मंत्री ने शिवराज सिंह चौहान के साथ अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, मुआवजा बढ़ाने की मांग
- अफगानिस्तान को सहायता, बाढ़ प्रभावित पंजाब की मदद में झिझक क्यों : मंत्री हरपाल सिंह चीमा
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चेम्बर प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात, ऐतिहासिक GST सुधार पर जताया आभार
- ड्रग्स क्वीन का Exclusive Video : नव्या मलिक के हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल का वीडियो आया सामने, कैसीनो से पब तक एन्जॉय करती दिखी…