अमृतसर। पंजाब में लगातार बारिश से एक-एक करके कई गांव और इलाका प्रभावित हो रहा है। बाढ़ को ध्यान में रखते हुए भगवंत मान सरकार ने पंजाब को आपदा प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है। राज्य के 23 के 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और 1200 से ज्यादा गांव इससे प्रभावित हुए हैं। वहीं सरकारी आंकड़े के मुताबिक अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं 3 लोग लापता है। ऐसे में मान सरकार ने राज्य के प्रभावित इलाकों का जायजा किया था। साथ ही लोगो को हर संभव मदद करने की बात भी कही थी।
गुरदासपुर पर भारी असर
बाढ़ का सबसे ज्यादा असर गुरदासपुर पर पड़ा है। यहां के 324 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। यहां बहुत अधिक नुकसान हुआ है। लोगो का जीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है। उसके बाद अमृतसर को शामिल किया गया जहां 135 गांव बाढ़ के खतरे हैं। जबकि बरनाला के 134, होशियारपुर के 119 गांव प्रभावित हुए हैं। वहीं हजारों एकड़ की फसलें खराब हो गई हैं।

हरजोत बैंस ने जारी की चेतावनी
वहीं शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी की है और नंगल इलाके में रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि नंगल इलाके में लगातार बारिश हो रही है, जिससे खड्डों और सतलुज के किनारे गांवों के बांध कमजोर हो गए हैं। उन्होंने लोगों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। लोगों को सावधान रहने के साथ खतरा होने पर सुरक्षित स्थान में जाने की लगातार सरकार अपील कर रही है।
- JNU Elections: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने पेश किया अपना एजेंडा, विकास और जवाबदेही पर रहेगा फोकस
- CG NEWS: छोटे प्लॉट के डायवर्सन पर प्रतिबंध और गाइडलाइन की छूट खत्म, कई प्रोजेक्ट रुके
- IND vs AUS 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और मैच से जुड़ी सभी ज़रूरी अपडेट्स
- ट्रेन में बम है..! प्लेटफॉर्म पर रोकी गई रेल, चेकिंग से बना अफरा-तफरी जैसा माहौल, यात्री भी होते रहे परेशान
- Chhattisgarh News : बीवी का दूध वाले से चल रहा था अफेयर, पति ने तंग आकर उठाया खौफनाक कदम

