Bigg Boss 19 : तान्या मित्तल के वो 5 बड़े दावे, जिन्हें सुनकर घूम जाएगा आपका भी दिमाग
मध्य प्रदेश के ग्वालियर की कंटेंट क्रिएटर और बिजनेसमैन तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में अपने बड़े-बड़े दावों के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं.
तान्या शो के पहले दिन से ही लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं. उनका लग्जरी लाइफस्टाइल हो या फिर उनकी कही गई बातें
ऐसे में चलिए जानते है तान्या मित्तल के वो 5 बड़े दावे, जिन्हें सुनकर घूम जाएगा आपका भी दिमाग..
मृदुल तिवारी से बातचीत के दौरान, तान्या ने कहा था कि उन्हें यह पसंद नहीं कि लोग उन्हें उनके नाम से बुलाएं. उन्होंने मृदुल से कहा कि वे उन्हें 'बॉस' कहें
उन्होंने शो की शुरुआत में एक बार कहा था कि वो ज़्यादा खुले विचारों वाली नहीं हैं, इसलिए बाथरूम में ही साड़ी पहनती हैं.
तान्या मित्तल ने साड़ियों की संख्या बताकर सबको चौंका दिया था. उन्होंने तो यहां तक कहा कि वे घर में 800 साड़ियां लेकर आई हैं.
तान्या मित्तल शो में हर काम को करने से पहले काफी नखरे दिखाती हैं, उन्होंने कहा कि वो नॉन-वेज बनाने वाले बर्तन नहीं धोएंगी.
तान्या मित्तल ने शो के दौरान एक यह भी दावा किया कि न तो वह और न ही उनकी मां खाना बनाना जानती हैं
जबकि उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती हैं कि वो अपना खाना खुद बनाना पसंद करती हैं.