दिल्ली. सऊदी अरब अपने कट्टर कानूनों के लिए पूरी दुनिया भर में कुख्यात रहा है. अब इस देश ने अपने यहां पर्यटकों को न्यौता देना शुरु किया है.
सऊदी अरब पहली बार टूरिस्ट वीजा जारी करेगा. वर्ल्ड टूरिज्म डे के मौके पर सऊदी शासकों ने इस बात का एलान किया. तेल के खेल में बढ़ते घाटे को देखकर सऊदी अरब अब टूरिस्टों के जरिये कमाई करना चाह रही है. जिसके चलते अब वह पर्यटन को कमाई का नया जरिया बनाना चाहती है.
सऊदी अरब के पर्यटन मंत्री अहमद अल-खतीब ने बताया कि हमारे पास पर्यटकों को दिखाने के लिए बहुत कुछ है. हमारे पास यूनेस्को की पांच वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स है. सऊदी अरब 49 देशों के नागरिकों के लिए ऑनलाइन टूरिस्ट वीजा आवेदन शुरू करेगा.