कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में बहन के प्रेमी की हत्या का सनसनीखेत वारदात सामने आई है। आरोपी भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर बहन की प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात के बाद शव जंगल में छिपा दिया था।
मृतक के कॉल रिकॉर्ड डिटेल्स (सीडीआर) से खुलासा
दरअसल 20 अगस्त को सिवनी निवासी 19 वर्षीय युवक सतेंद्र उइके की लाश मिली थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि गला दबाकर युवक की हत्या की गई थी। हत्या कर शव को बरगी बीझा के जंगल में छिपाया गया था। मृतक की सिवनी के थाने में गुमशुदगी दर्ज थी। मृतक के कॉल रिकॉर्ड डिटेल्स (सीडीआर) से खुलासा हुआ था।
खाद वितरण मामले में चार जिलों की तारीफः मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में बेहतर प्लानिंग की सराहना की,
एक आरोपी सचिन यादव गिरफ्तार
बताया जाता है कि मृतक का गांव के ही आशीष धुर्वे की बहन से प्रेम संबंध थे। आरोपी आशीष धुर्वे ने अपने चार दोस्तों के साथ मिल हत्या की साजिश रची था। आरोपियों ने साजिश के तहत मृतक को मंडला ले जाने का कहकर बरगी के जंगल में ले जाकर हत्या की थी। जंगल में पहले से आरोपी के दोस्त मौजूद थे। मृतक की गला दबाकर की हत्या और शव को जंगल में छिपा कर भाग गए थे। पुलिस ने एक आरोपी सचिन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। बरगी थाना पुलिस मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें