GST on IPL Tickets: आईपीएल देखना हुआ महंगा, अब इतने रुपए की मिलेगी टिकट

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की नई दरों से अब स्टेडियम में जाकर IPL देखना महंगा हो जाएगा.

22 सितंबर 2025 से लागू होने वाली नई जीएसटी दरों के तहत आईपीएल और इसी तरह के अन्य खेल आयोजनों के टिकटों पर अब 28 फीसदी की बजाय 40 फीसदी जीएसटी लगेगी.

पुराने जीएसटी दरों के तहत 1000 रुपये की आईपीएल टिकट पर 28 फीसदी जीएसटी लगता था, जिससे एक हजार के टिकट की कुल कीमत 1280 हो जाती थी.

नए 40 फीसदी दर के साथ अब उसी एक हजार रुपये वाली टिकट की कीमत 1400 रुपये हो जाएगी.

– 500 रुपये की कीमत वाला टिकट अब 640 रुपये की बजाय 700 रुपये का हो गया है. यानी 60 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

– 2000 रुपये वाली आईपीएल टिकट के लिए अब 2560 की बजाय 2800 रुपये खर्च करने होंगे. यानी 240 बढ़ गए हैं.

GST 2.0: सिगरेट का कश लगाना जेब पर पड़ेगा भारी, अब खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे