GST 2.0: हेल्थकेयर, एजुकेशन और दूसरे सेक्टरों में क्या होगा सस्ता?
थर्मामीटर और इंश्योरेंस : थर्मामीटर पर टैक्स 18% से घटकर 5% होगा। स्वास्थ्य और जीवन बीमा (insurance) पर अब कोई टैक्स (Nil) नहीं लगेगा.
स्वास्थ्य से जुड़ी चीजें : मेडिकल ऑक्सीजन, डायग्नोस्टिक किट्स, रीजेंट्स, ग्लूकोमीटर और टेस्ट स्ट्रिप्स, चश्मे (spectacles) – इन पर टैक्स 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है.
शिक्षा से जुड़ी चीजें : नक्शे, चार्ट, ग्लोब, पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन्स, पेस्टल्स, कॉपियाँ (exercise books), नोटबुक और रबर (eraser), इन पर पहले 12% टैक्स था, अब बिल्कुल टैक्स नहीं लगेगा.
इलेक्ट्रॉनिक सामान : एसी और टीवी : एयर कंडीशनर, 32 इंच से बड़े टीवी (LED और LCD), मॉनिटर, प्रोजेक्टर और डिशवॉशिंग मशीनों पर टैक्स 28% से घटकर 18% कर दिया गया है.
ऑटोमोबाइल : कारें : पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड कारें, एलपीजी और सीएनजी कारें (1200cc तक और 400mm से कम), इन पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है.
रिन्यूएबल एनर्जी डिवाइसेज़ (सोलर आदि), निर्माण सामग्री, खेल का सामान, खिलौने, चमड़े के उत्पाद, लकड़ी से बने सामान और हस्तशिल्प, इन सब पर टैक्स 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है.
Gold Price: GST बदलाव के बीच सोना सस्ता हुआ या महंगा? जानें आज 4 सितंबर का ताजा भाव…