अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में ईद की बधाई के साथ कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की तस्वीर लगाई गई। जिसमें ‘Miss You King सलमान लाला’ लिखा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर जब्त किया और कार्रवाई में जुट गई है।

बैनर में गैंगस्टर की फोटो से हड़कंप

दरअसल, जमाल चौक में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की बधाई के बैनर ने हड़कंप मचा दिया। बैनर में गैंगस्टर सलमान लाला की फोटो के साथ “मिस यू भाई सलमान लाला, शरीर मरता है मगर आत्मा नहीं” लिखा था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और जिस घर पर बैनर लगा था, वहां पूछताछ करने में जुटी है। बैनर में कुछ युवाओं की तस्वीरें भी लगी थीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

तालाब में डूबने से हुई थी सलमान लाला की मौत

बीते दिनों सीहोर में इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की लाश मिली थी। आरोपी का नाम 32 आपराधिक मामलों में दर्ज था। SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बरामद किया। प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने इसकी जानकारी दी थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H