Chandra Grahan 2025: 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण, भारत में कब और कहां लगेगा
इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगेगा, जो भारत में भी दिखाई देगा.
इस दिन चंद्रमा खून की तरह लाल दिखाई देगा, जानें भारत में कब और किन शहरों में लगेगा चंद्र ग्रहण.
कब से कब तक लगेगा चंद्र ग्रहण जानिये...
– भारतीय समयानुसार चंद्र ग्रहण 7 सितंबर दिन रविवार को रात 9 बजकर 58 मिनट पर लगेगा.
– चंद्र ग्रहण की समाप्ति इसी दिन देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगी.
– चंद्र ग्रहण रात 11.00 से 12.22 तक अपने पीक पर होगा.
– चंद्र ग्रहण का सूतक काल ग्रहण से 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है.
– 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 12.56 मिनट से लग जाएगा.
7 सितंबर को भारत सहित दुनिया के कई हिस्से में पूर्ण चंद्र ग्रहण देखा जा सकेगा.
इस दुर्लभ घटना के दौरान, चंद्रमा लाल और तांबे के रंग में चमकते हुए एक आकर्षक दिखाई देगा. इसे ब्लड मून कहा जाता है.
किन शहरों में दिखेगा - दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, लखनऊ, बेंगलोर, गोवा आदि कई प्रमुख शहरों में पूर्ण चंद्र ग्रहण देखा जा सकेगा.