रायपुर। राजधानी रायपुर में जमीन बेचने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। व्यापारी से जमीन दलाल ने 70 एकड़ जमीन का सौदा किया, लेकिन रजिस्ट्री कराए बिना 1.05 करोड़ रुपये लेकर मुकर गए। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।

चावल व्यापारी शशिकांत तिवारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जमीन दलाल ताजदार खान और उसके सहयोगी संजीत जांगड़े ने मिलकर 70 एकड़ जमीन का सौदा किया, लेकिन रजिस्ट्री कराए बिना 1.05 करोड़ रुपये हड़प लिए। पुलिस के मुताबिक, एक वर्ष पूर्व महासमुंद जिले के ग्राम बरभांठा के 40 किसानों की जमीन का सौदा हुआ था। इसके लिए व्यापारी शशिकांत तिवारी और उनके पार्टनर सुधीर मग्गू ने ताजदार खान को बैंक ट्रांजेक्शन, आरटीजीएस और नगद के माध्यम से करोड़ों रुपये का भुगतान किया था। सालभर बाद जब शशिकांत ने रजिस्ट्री की मांग की तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी और मोबाइल तक बंद कर दिए।

किसानों से मुलाकात में पता चला कि उन्हें वादे के मुताबिक राशि नहीं मिली है। इतना ही नहीं, ताजदार खान जमीन के एवज में शशिकांत को किसानों के नाम 10 लाख रुपए का दिया चेक भी बाउंस हो गया। इसके अलावा ताजदार खान ने 13 किसानों के कृषि लोन चुक्ता करने के नाम से शिशिकांत से पैसा लिया, जो किसानों को नहीं मिला। इस प्रकार ताजदार खान ने अन्य लोगों के साथ भी कूटरचित तरीके से धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पुलिस ने शशिकांत की शिकायत पर ताजदार खान और उसके साथी के खिलाफ पधारा 420, 120बी और 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है। दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।