कमल वर्मा, ग्वालियर। पत्नी को मोबाइल न दिलाना पति को महंगा पड़ गया, मोबाइल नहीं दिलाने पर गुस्से से आगबबूला हुई पत्नी ने पति की मारपीट कर दी। इतना ही नही बल्कि पति को छत से ढकेल दिया, जिससे पति घायल हो गया। घायल पति ने पत्नी की शिकायत पुलिस से की हैं। वहीं पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
पत्नी को नया मोबाइल नहीं दिला पाया
दरअसल ग्वालियर थाना के ठाकुर वाला मोहल्ले में रहने वाले शिवम वंशकार ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह मूलत: टीकमगढ़ का रहने वाला है। ग्वालियर में किराए के मकान में रहकर प्राइवेट जॉब कर रहा है। उसकी शादी 2 साल पहले झांसी की रहने वाली साधना से हुई थी। उसने पत्नी साधना से नया मोबाइल दिलाने का वादा किया था, लेकिन कुछ खराब परिस्थितियों के चलते वह पत्नी को नया मोबाइल नहीं दिला पाया।
पुलिस कस्टडी में बुजुर्ग की मौतः 4 साथियों के साथ 3 लाख के पुराने नोट बदलने आया था,
मारपीट कर छत से धक्का दे दिया
पत्नी मोबाइल दिलाने के लिए जिद कर रही थी। इसे लेकर दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी साधना गुस्से में आगबबूला होकर पहले गालियां देने लगी, फिर उसकी मारपीट कर छत से उसे धक्का दे दिया। छत से गिरने से उसका पैर फैक्चर हो गया। पीड़ित पति का कहना है कि पत्नी साधना ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। ऐसे में अब पुलिस ने पति शिवम की शिकायत पर पत्नी साधना के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी हैं।
MP Weather Update: एमपी में बारिश जारी, प्रदेश के 18 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें