संजीव शर्मा, कोंडागांव। शिक्षक दिवस पर आज हम बस्तर के एक ऐसे शिक्षक के बारे में बता रहे हैं, जो बच्चों को पढ़ाई के साथ कास्ट कला और पेंटिंग में भी दक्ष बना रहे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक विचार ने कोंडागांव जिले के एक शिक्षक को इस कदर प्रभावित किया कि उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के जीवन को आत्मनिर्भर बनाने की ठान ली है।

विकासखंड कोंडागांव के माडनार स्थित स्कूल के शिक्षक शिवचरण साहू न सिर्फ बच्चों को सामान्य पढ़ाई कराते हैं, बल्कि उन्हें अपनी कास्ट कला और पेंटिंग के हुनर में भी दक्ष बना रहे हैं। उनका कहना है कि पढ़ाई सिर्फ नौकरी पाने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि छात्र अपने कौशल से स्वयं का रोजगार स्थापित कर दूसरों को भी रोजगार देने वाले बनें।

शिक्षक शिवचरण साहू ने बताया कि “मैंने प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुना था, जिसमें उन्होंने कहा था कि छात्र बेरोजगारी की सोच से बाहर आएं और अपने कौशल से दूसरों को भी रोजगार दें। यही बात मेरे दिल को छू गई और मैंने अपने सीखे हुए कास्ट कला-पेंटिंग को बच्चों को सिखाने का संकल्प लिया।”

छात्रों ने लकड़ी से बनाई पीएम मोदी की प्रतिमा, सांसद ने की थी भेंट

शिक्षक शिवचरण की इस पहल का सबसे बड़ा परिणाम तब सामने आया, जब शिक्षक और उनके छात्रों ने मिलकर लकड़ी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिमा बनाई। यह प्रतिमा बस्तर सांसद महेश कश्यप ने अपने परिवार संग प्रधानमंत्री को भेंट की। प्रधानमंत्री से मिली प्रशंसा ने शिक्षक और छात्रों का आत्मबल कई गुना बढ़ा दिया। आज ये बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ कला में भी निपुण हो रहे हैं और भविष्य में स्वयं का रोजगार स्थापित कर समाज को योगदान देने का सपना संजोए हुए हैं।