Asia Cup 2025 Prize Money: एशिया कप 2025 में इस बार न सिर्फ मैदान पर रोमांच देखने को मिलेगा, बल्कि खिताब जीतने वाली टीम को मोटी इनामी राशि भी मिलेगी. आइए जानते हैं चैंपियन टीम को कितना पैसा मिलने की उम्मीद है.

Asia Cup 2025 Prize Money: एशिया कप 2025 का मंच सच चुका है. 9 सितंबर से एशिया कप 8 बड़ी टीमें मैदान में जलवा दिखाने उतरेंगी. सभी का मिशन खिताब जीतना है. भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज में भिड़ंत होगी. इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा एक और चीज है, जो क्रिकेट फैंस हमेशा जानना चाहते हैं वो है किसी भी लीग और टूर्नामेंट की प्राइज मनी. अब सवाल ये है कि इस बार एशिया कप 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे?

दरअसल, एशिया कप 2025 के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की तरफ से किसी भी तरह की प्राइज मनी का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन अब तक जो मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं, उनमें ये कहा जा रहा है कि पिछले बार की अपेछा इस बार डबल प्राइज मनी मिलेगी. मतलब उसमें दोगुना बढ़ोत्तरी होने के चांस हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल की विजेता टीम को करीब 300,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.6 करोड़ रुपये) और उपविजेता टीम को 150,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.3 करोड़ रुपये) मिलने की उम्मीद है, यानी, पिछली बार के मुकाबले इनाम की राशि में लगभग 50% तक इजाफा हो सकता है.

Asia Cup 2025 Prize Money
Asia Cup 2025 Prize Money

पिछली बार कितनी थी प्राइज मनी?

एशिया कप आखिरी बार साल 2022 में टी20 फॉर्मेट में हुआ था. उस सीजन श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. विनर टीम को लगभग 200,000 डॉलर (1.6 करोड़ रुपये) और उपविजेता पाकिस्तान को 100,000 डॉलर (80 लाख रुपये) मिले थे. वहीं 2023 (ODI फॉर्मेट) में खिताब जीतने वाली भारत को भी इसी स्तर की राशि दी गई थी.

एशिया कप 2025 में खिताब और उपविजेता इनाम के अलावा खिलाड़ियों के लिए भी आकर्षक इनाम रखे गए हैं. इस बार फाइनल का “मैन ऑफ द मैच” बनने वाले खिलाड़ी को लगभग 5,000 डॉलर (4.3 लाख रुपये) मिलेंगे, जबकि “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” बनने वाले खिलाड़ी के लिए भी एक बड़ी राशि तय हो सकती है.

Asia Cup 2025 कब और कहा होगा?

एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में होगा. इस बार कुल 8 टीमें खिताब की जंग में उतरेंगी. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग. भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. फिर 14 सितंबर को उसे पाकिस्तान से भिड़ना है.