Ross Taylor: न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने पूरे 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास से वापसी का ऐलान किया है. इस बार वो नए देश के लिए डेब्यू करेंगे.

Ross Taylor: अगले साल क्रिकेट का टी20 विश्व कप 2026 होना है. जिसकी तैयारियों में सभी टीमें जुटी हैं. इस बीच क्रिकेट जगत से एक चौंकाने वाली खबर आई है. न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने रिटायरमेंट के तीन साल बाद फिर से मैदान पर वापसी का ऐलान किया है, लेकिन इस बार कहानी में बड़ा ट्विस्ट है. वो अब न्यूजीलैंड की जर्सी में नहीं, बल्कि समोआ की ओर से खेलते नजर आएंगे.दाएं हाथ के स्टार बैटर रॉस टेलर की उम्र 41 साल हो चुकी है. उन्होंने न्यजीलैंड के लिए पूरे करियर में कुल 40 इंटनरेशनल शतक जमाए थे.

रॉस टेलर अक्टूबर से मैदान पर नजर आएंगे. उन्हें ओमान में होने वाले एशिया-पूर्वी एशिया-प्रशांत T20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर के लिए समोआ टीम में जगह मिली है. इस टूर्नामेंट धमाकेदार प्रदर्शन करके समोआ अगले साल यानी 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेगा. रॉस टेलर पर इस टीम को क्वालीफाई कराने की जिम्मेदारी रहने वाली है.

दरअशल, एशिया-पूर्वी एशिया-प्रशांत T20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर 8 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा.समोआ ग्रुप-3 में मेजबान देश और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच खेलेगा.क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में तीन-तीन टीमों के तीन ग्रुप होते हैं, जिनमें से हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर सिक्स में जाती हैं और वहां टॉप पर रहने वाली टीमों को T20I वर्ल्ड कप में एंट्री मिलती है. मतलब ये कि अक्टूबर में ही रॉस टेलर समोआ के लिए डेब्यू करेंगे. उन्होंने खुद इस बात का ऐलान किया है.

Ross Taylor
Ross Taylor

आखिरी बार 2022 में न्यूजीलैंड के लिए खेले थे रॉस टेलर

ये वही रॉस टेलर हैं, जिन्होंने साल 2006 में न्यूजीलैंड के ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. आखिरी बार वो साल 2022 में नजर आए थे. अब एक तरह से उनकी क्रिकेट में दूसरी पारी शुरू होने जा रही है. इस खबर के आने से फैंस हैरान हैं.

संन्यास तोड़ने पर रॉस टेलर ने क्या कहा?

संन्यास से वापस लौटने और समोआ की क्रिकेट टीम की जर्सी पहनने को लेकर रॉस टेलर ने कहा ‘ये आधिकारिक है. मुझे ये ऐलान करते हुए गर्व हो रहा है कि मैं नीली जर्सी पहनकर क्रिकेट में समोआ का प्रतिनिधित्व करूंगा. ये सिर्फ उस खेल में वापसी नहीं है, जिससे मैं प्यार करता हूं, बल्कि अपनी विरासत, कल्चर, गांवों और परिवार का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. मैं खेल को कुछ वापस देने, टीम में शामिल होने और मैदान के अंदर और बाहर अपने अनुभव साझा करने के अवसर के लिए उत्साहित हूं’.

कोचिंग देना चाहते थे Ross Taylor

रॉस टेलर ने ये भी कहा कि ‘मैं हमेशा किसी न किसी रूप में इस टीम में योगदान देना चाहता था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं खेल के रूप में योगदान दूंगा. मैंने हमेशा सोचा था कि मैं युवाओं को कोचिंग दूंगा और जहां भी संभव हो, क्रिकेट किट दान करूंगा, लेकिन इस खेल में शामिल होने का मुझे बेसब्री से इंतजार है.’

एक नजर रॉस टेलर के क्रिकेट करियर पर

अगर रॉस टेलर के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वो बेहद शानदार रहा है. उन्होंने कीवी टीम के लिए साल 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. फिर अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 112 टेस्ट मैचों की 196 पारियों में 44.66 की औसत से 7683 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 19 शतक और 35 फिफ्टी निकली थीं. 236 वनडे मैचों में 47.55 की औसत से 8607 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 51 फिफ्टी ठोकी है. वो न्यूजीलैंड के सबसे सफल बैटर रहे. अपने जमाने में उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए बेहद मुश्किल होता था.