पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने महिलाओं को लेकर बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत करने जा रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहयोग देने के लिए सीधे उनके बैंक खातों में 10,000 की राशि भेजी जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से बताया गया है कि योजना का शुभारंभ अगले दो से तीन दिनों में कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि 7 सितंबर को योजना का औपचारिक आगाज होगा, जब राज्य के सभी जिलों में जागरूकता वाहन रवाना किए जाएंगे। इसी दिन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, ताकि लाभार्थी महिलाएं जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा सकें।

लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी राशि

योजना के तहत पहली किस्त की राशि 15 सितंबर से लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही राज्यभर के जीविका समूहों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिया गया है कि वे महिलाओं तक इस योजना की जानकारी पहुंचाएं।

इतनी महिलाएं जीविका की सदस्य

गौरतलब है कि इस योजना का लाभ केवल जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को ही मिलेगा। विभाग के अनुसार, अभी राज्य में लगभग 1 करोड़ 40 लाख ग्रामीण महिलाएं जीविका की सदस्य हैं, जबकि 3 लाख 85 हजार महिलाएं शहरी क्षेत्रों में जीविका से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में यह योजना सीधे तौर पर महिलाओं के बड़े वर्ग को लाभ पहुंचाने जा रही है। वहीं, सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि योजना का उद्देश्य सिर्फ आर्थिक मदद देना ही नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। यही वजह है कि लाभार्थियों की पहचान जीविका समूहों से की जा रही है, ताकि संगठित तरीके से महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके।

सुरक्षा पेंशन का भी भुगतान किया जाएगा

इसके साथ ही 10 सितंबर को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भी भुगतान किया जाएगा। पेंशन की राशि ₹400 से ₹1100 तक तय की गई है। इसके लिए जिलों और प्रखंडों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जहां पेंशनधारकों को जागरूक किया जाएगा और उनका भुगतान किया जाएगा। कुल मिलाकर, बिहार सरकार का यह कदम चुनावी मौसम में महिलाओं और पेंशनधारकों के बीच सकारात्मक संदेश भेजने वाला है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें