दुर्ग। मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण के तहत जिले के 3 शिक्षकों को ज्ञानदीप तथा 9 सहायक शिक्षकों को शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इन शिक्षकों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में विशेष योगदान दिया है. नवाचारी शिक्षा पद्धति अपनाकर, स्कूल में तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर कक्षा-स्तर पर शिक्षण गतिविधियों को सजीव और रोचक बनाने के प्रयास किए हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन के अनुसार 5 सितंबर को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस, जिला एवं संभाग स्तर पर मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कार दिया जाता है. इस बार प्रयास किया गया है कि यह कार्यक्रम 12 सितंबर को दोपहर 1 बजे बीआईटी दुर्ग में रखा गया है. शिक्षक दिवस पर शिक्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

ज्ञानदीप पुरस्कार पाने वाले शिक्षक
जिले के 3 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार मिलेगा. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में फूलचंद कुमार साहू, शासकीय प्राथमिक शाला देवबलौदा धमधा, विजय कुमार साहू, शासकीय प्राथमिक शाला तेतलाभाठा पाटन और राम प्रसाद साहू, शासकीय प्राथमिक शाला सेंदरी दुर्ग शामिल हैं.
शिक्षादूत पुरस्कार पाने वाले सहायक शिक्षक
जिले के 9 शिक्षकों को शिक्षादूत पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इनमें तुलसीराम साहू, शासकीय प्राथमिक शाला अमतेगांव धमधा, आशा वर्मा, शासकीय प्राथमिक शाला उमरिया बेमेतरा, ललिता यादव, शासकीय प्राथमिक शाला जामुल दुर्ग, रामलाल साहू, शासकीय प्राथमिक शाला बालोद, राजेश कुमार दुबे, शासकीय प्राथमिक शाला अमोदी पाटन, रामप्रकाश साहू, शासकीय प्राथमिक शाला अर्जुनाड पाटन, मंजूषा वर्मा, शासकीय प्राथमिक शाला पथरी दुर्ग, रामलाल साहू, शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम हरदी धमधा और राधेश्याम साहू, शासकीय प्राथमिक शाला हिर्री भाठा दुर्ग.
दो दिन की बारिश से छलका तांदुला व खरखरा
दुर्ग। दो दिनों में हुई लगातार बारिश के बाद तांदुला एवं खरखरा जलाशय छलकने लगा है. वहीं खपरी जलाशय पहले से ही छलक रहा है. इन तीनों जलाशयों की उल्ट से आ रहे पानी की वजह से शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ने से दुर्ग का महमरा एनिकट के पांच फीट ऊपर तक पानी चढ़ गया है.
जानकारी के अनुसार, तांदुला एवं खरखरा जलाशय के कैचमेंट एरिया में पिछले दो दिन लगातार बारिश हुई. इससे दोनों जलाशयों में भरपूर पानी आकर छलकने लगा. इससे उल्ट का पानी अब शिवनाथ नदी में जा रहा है. जलसंपदा विभाग स्थित मोहगाँव से प्रतिदिन करीब 2500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
बारिश का हाल
पाटन तहसील अंतर्गत पिछले दो दिनों में 110 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. वहीं दुर्ग 29.1, बोरई 14.4, धमधा 5.3, अहिवारा 6.3 एवं भिलाई 3 तहसील अंतर्गत 9.2 मिमी वर्षा हुई है. इस प्रकार दो दिनों में कुल 29.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई. अब तक जिले में 742.6 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य औसत वर्षा से 77 मिमी अधिक है.
जलाशयों में जलभराव
तांदुला – 101.81%
खरखरा – 101.09%
खपरी – 100%
गोंदली – 87.27%
मसोद – 57.94%
पाटन में राज्य स्तरीय शालेय खेल स्पर्धा शुरू
पाटन। 25वीं शालेय राज्य भारोतोलन और फेंसिंग प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह स्वामी आत्मानंद ऑडिटोरियम परिसर पाटन में हुआ. मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल थे.
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि चाहे राजनीतिक जीवन हो या खिलाड़ी जीवन, मेहनत की कीमत हमेशा रहती है. मेहनत को छोड़ने वाला कभी सफल नहीं हो सकता. इस प्रतियोगिता का संचालन मोहिनी साहू ने किया. कार्यक्रम का संचालन आदर्श साहू ने किया. इस अवसर पर राजा यादव, सुरेश साहू, निरमा साहू, चंद्रिका साहू सहित अन्य मौजूद थे.
दुर्ग पुलिस ने 303 लोगों को लौटाए 70 लाख के मोबाइल
भिलाईनगर। मोबाइल मिलने की आस छोड़ चुके लोगों के चेहरों पर गुरुवार को मुस्कान लौट आई है. एसआईयू व विशेष टीम ने पिछले वर्ष से गुम और चोरी 303 मोबाइल खोजकर उनके मालिकों को सौंप दिए. इन मोबाइलों की कीमत करीब 70 लाख रुपए है. इस तरह से गणेशोत्सव के नौवें दिन लोगों को दुर्ग पुलिस ने बड़ी खुशखबरी दे दी.
एसएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जिले में गुम मोबाइल के संबंध में लगातार मोबाइल गुम होने की रिपोर्टें आ रही थीं. गुम मोबाइल की तलाश कर प्रार्थियों को सुपुर्द करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे. इसके परिणामस्वरूप एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले के पुलिस अनुविभागों से बल एकत्र कर एक विशेष टीम गठित की.
विशेष टीम को गुम हुए मोबाइल को खोजकर एसआईयू कार्यालय में जमा करने के लिए लगाया गया. एसआईयू एवं विशेष टीम वर्ष 2024–2025 के गुम हुए मोबाइलों से संबंधित आवेदन प्राप्त कर आधार पर अभियान चला कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की. जिले के दुर्ग, भिलाईनगर, जामुल, धमधा, पाटन, बेमेतरा एवं बालोद क्षेत्र से कुल 303 नग गुम एवं चोरी हुए मोबाइल जुल्मा कराए गए. इनकी अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपए आंकी गई.
राजपूत क्षत्रिय महिला मंडल ने मनाया तीज मिलन
भिलाई राजपूत महाराणा प्रताप मंगल भवन सुपेला में केंद्रीय एवं उप समिति भिलाई महिला अध्यक्ष रश्मि राजपूत के नेतृत्व में तीज मिलन कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम के दौरान आयोजित तीज क्विज प्रतियोगिता में हीना सिंह विजेता एवं भावना सिंह उपविजेता रहीं.
चर्चा सत्र में पूर्व उद्योग प्रदेश अध्यक्ष सीपी दुबे ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया. आत्मनिर्भर बनने से महिलाओं का आत्मबल बढ़ता है और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिलता है. डॉ. मानसी गुलाटी ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी.
प्रकाश सिंह ठाकुर ने अपनी पत्नी स्व. ऊषा चंदेल की स्मृति में तीन बच्चियों को नीट में चयनित होने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की. विभिन्न क्षेत्रों में समाज के प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मातृ शक्तियों ने तलवारबाजी का प्रदर्शन कर शौर्य का परिचय दिया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल धर्मपत्नी रजनी बघेल थीं. विशिष्ट अतिथि में डॉक्टर मानसी गुलाटी आरोग्य भारती प्रांत प्रमुख स्त्री रोग विशेषज्ञ, प्रदेश अध्यक्ष लघु उद्योग भारती सीपी दुबे और गरिमा सिंह दंत रोग विशेषज्ञ उपस्थित थीं.
भिलाई निगम के अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
भिलाईनगर। भिलाई नगर निगम के कार्यों को सुचारु रूप से चलायें जाने के लिए आयुक्त अजीत कुमार पाण्डेय ने नए सिरे से विभागीय कार्यों की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी है. हाल ही में आए अपर आयुक्त राजेंद्र कुमार दोहरे को 15 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है.
सामान्य प्रशासन विभाग, संपत्ति कर विभाग, निगम सचिव, कल्याण जनदर्शन में आयुक्त प्रतिनिधि, रेन वाटर हार्वेस्टिंग के नोडल अधिकारी, शासकीय/अशासकीय भवनों एवं अतिक्रमण रोकने संबंधित प्रकरणों का प्रभारी अधिकारी, विधि विभाग के नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी, हॉर्टिकल्चर के नोडल अधिकारी, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, स्टोरश्री शाखा, खाद्य शाखा, नेशनल लोक अदालत, प्रथम अपील अधिकारी, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 नोडल अधिकारी, रामलाल तीर्थ यात्रा दर्शन योजना नोडल अधिकारी, राजस्व एवं संपत्ति प्रबंधन विभाग, अतलाव कल्याण जनदर्शन जन शिकायत पीजीएमएस एवं अन्य ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज शिकायत की समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है.
उधर अन्य अपर आयुक्त नरेंद्र बंजारे को जल विभाग, मुख्य अभियंता नागरिय वर्ग को आबादी विभाग, कार्यपालन अभियंता अजीत सिंह को विद्युत विभाग, अधीक्षक अभियंता एसपी गोस्वामी को निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता जीएस भगत को सभी विभागों का दायित्व सौंपा गया. इस तरह से भिलाई नगर निगम के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दे दी गई है.
सेन समाज महिला प्रकोष्ठ ने मनाया तीज महोत्सव
दुर्ग। सर्व सेन नाई समाज दुर्ग जिला महिला प्रकोष्ठ द्वारा तीज मिलन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश सेन विधायक वैशाली नगर थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग की महापौर अक्ला बाई साहू ने की. विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ केसरी शिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष नंद कुमार सेन और विशेष अतिथि समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुनित सेन, प्रदेश सचिव भुवनलाल कौशिक, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र उमरे, समाज के जिला अध्यक्ष भीष्म सेन, समाजसेविका रीता सेन, पूर्व जनपद सदस्य सरस्वती सेन, छत्तीसगढ़ कला कल्याण संघ के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव व दुर्ग निगम की पार्षद ममता सेन थे.
कार्यक्रम में महिलाओं के लिए विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जीतने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया. इस महोत्सव में प्रकाश उमरे की कथक टीम ने शानदार प्रस्तुति दी. प्रकाश उमरे कथक नृत्य में पीएचडी और राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी टीम के साथ प्रदर्शन कर चुके हैं.
कार्यक्रम में समाजसेवी लक्ष्मीनारायण सेन, जिला अध्यक्ष संतोष सेन, आकाश सेन, अमर सेन, रजनी सेन, चंद्र सेन, राजू सेन, यादव सेन उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन विमल सेन एवं किल्वेश्वर उमरे ने किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें