हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi) आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. वो 80 के दशक में वो हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस रही हैं. एक्ट्रेस के पति और प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) अक्सर उन्हें याद करके उनके लिए नोट लिखते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने श्रीदेवी (Sridevi) के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

बोनी कपूर का पोस्ट
बता दें कि बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर अपनी और श्रीदेवी (Sridevi) की एक पुरानी फोटो शेयर किया है. ये फोटो तिरुपति मंदिर की है. दोनों मंदिर की सीढ़ियों पर एक खास पल में साथ बैठे हैं. इस फोटो में श्रीदेवी (Sridevi) ने गुलाबी रंग की साड़ी पहना हुई है, तो वहीं बोनी कपूर (Boney Kapoor) धोती में नजर आ रहे हैं.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने इस पुराने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘तिरुपति बालाजी की हमारी कई यात्राओं में से एक.’ दरअसल, कपूर परिवार का तिरुपति से गहरा लगाव है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बार जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बताया था कि श्रीदेवी (Sridevi) हर साल अपने जन्मदिन पर तिरुपति मंदिर जाती थीं.
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
हालांकि श्रीदेवी (Sridevi) की शादी के बाद यह सिलसिला कम हो गया, लेकिन जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अब अपनी मां की याद में उनके जन्मदिन और नए साल पर मंदिर जाती हैं. बोनी और श्रीदेवी का रिश्ता 1987 की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के सेट से शुरू हुआ, जिसमें श्रीदेवी ने अनिल कपूर और अमरीश पुरी के साथ काम किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक