Mayank Agarwal: टीम इंडिया से बाहर चल रहा 34 साल का स्टार बैटर अब इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलेगा. उसकी नजर टीम इंडिया में वापसी पर है. इसके लिए वो खूब मेहनत करने में जुटा है.
Mayank Agarwal: भारत की क्रिकेट टीम में जगह बनाना बेहद मुश्किल है, लेकिन उससे भी टफ है उसे बरकरार रखना है. खराब फॉर्म के चलते अगर कोई खिलाड़ी 2-3 मैचों में फ्लॉप हुआ तो उसका करियर पटरी से उतर जाता है. फिर वापसी मुश्किल होती है. इस चीज का शिकार कई खिलाड़ी हो चुके हैं. इनमें मयंक अग्रवाल का नाम भी शामिल है. साल 2022 में आखिरी टेस्ट खेलने वाला ये खिलाड़ी पिछले 3 साल से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में जुटा है. घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन के बाद भी सेलेक्टर्स ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया. लगातार इग्नोर होने के बाद भी ये खिलाड़ी हार मानने के लिए तैयार नहीं है.
अब कर्नाटक इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. वो काउंटी में दमदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाएगा. मयंक वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में रनों की बारिश कर दी थी. 21 टेस्ट मैचों में वो 4 शतक और 2 दोहरे शतक जमा चुके थे, लेकिन चोट और खराब फॉर्म की वजह से पिछले तीन साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. अब उन्होंने यॉर्कशर टीम से काउंटी खेलने का फैसला किया है. करुण इस भरोसे के साथ इंग्लैंड जाने वाले हैं कि उन्हें वहां अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिल सकता है वो टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं.
कब से खेलेंगे काउंटी?
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मयंक 8 सितंबर को समरसेट के खिलाफ होने वाले मैच से पहले यॉर्कशर टीम से जुड़ जाएंगे. वह तीन मैच खेलकर भारत लौट आएंगे और फिर 2025-26 रणजी ट्रॉफी खेलेंगे.ये पहली बार है जब वो काउंटी खेलने जा रहे हैं. उनसे पहले साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल और चेतेश्वर पुजारा समेत कई खिलाड़ी काउंटी खेल चुके हैं.
टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच कब खेला?
दाएं हाथ के स्टार बैटर मयंक ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था. यह उनका 21वां टेस्ट मैच था. 2021-22 में इंग्लैंड दौरे पर उन्हें टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करनी थी, लेकिन सिर पर चोट लगने से वह नहीं खेल पाए थे, तब से वह सिर्फ आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में ही नजर आए हैं. 34 साल का ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में चैंपियन बनने वाली आरसीबी टीम का हिस्सा भी था. उन्हें बीच सीजन टीम ने अपने साथ जोड़ा था.
Mayank Agarwal के आंकड़े बेहद शानदार हैं
अगर हम मयंक के क्रिकेट करियर पर नजर डालते हैं तो उन्होंने साल 2018 में डेब्यू किया था. तब से लेकर 2022 तक वो लगातार टेस्ट खेले. उनके नाम 41.33 की औसत से 1,488 रन हैं, जिसमें 4 शतक और 2 दोहरे शतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 243 रन है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था.
मयंक अग्रवाल के पास बड़ा मौका
पिछले दिनों टीम इंडिया नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड टूर पर गई थी, जहां करुण नायर और साई सुदर्शन नंबर 3 पर कुछ खास नहीं कर पाए थे. चेतेश्वर पुजारा के संन्यास के बाद यह जगह खाली हुई है. मयंक इसी पोजीशन को टारगेट कर रहे हैं. अब देखना होगा कि उनकी मेहतन रंग लाएगी या नहीं. मयंक के पास काउंटी के बाद अगले महीने शुरू होने वाले रजणी ट्रॉफी 2025 में भी जलवा दिखाने का बढ़िया मौका होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें