सूरजपुर। रामानुजनगर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बरबहलपुर के उप सरपंच के खिलाफ प्रतिबंधात्मक आदेश में कार्रवाई कर जेल भेजे जाने पर कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता बिफर गए. पुलिस व प्रशासन के खिलाफ कांग्रेसियों ने रामानुजनगर चौक पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कांग्रेस प्रभारी प्रभाकर सिंह, पूर्व संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य सुब्रमण्यम सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : श्राद्ध पक्ष 2025: तर्पण से जुड़े नियम, पहला और अंतिम दिन क्यों खास

कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि सरकार व प्रशासन पूरी तरह विफल है, और जनप्रतिनिधियों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है. विरोध के दौरान मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र तिवारी, प्रदेश सचिव शिब्बू यादव के खिलाफ प्रतिकात्मक कार्रवाई करते हुए 151 के तहत हिरासत में लिया गया था. उसके पश्चात स्थानीय नेताओं के दबाव में जमानत नहीं दी गई और उप सरपंच को जेल भेज दिया गया. जिसके विरोध में कांग्रेस पदाधिकारियों ने इसे काला दिन व काला अध्याय बताते हुए सुब्रमण्यम सिंह के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन किया.

इस दौरान पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. धरना-प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस ने मांग की है कि उप सरपंच के खिलाफ की गई कार्रवाई को निरस्त करते हुए तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए. कांग्रेसी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार व प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. विरोध प्रदर्शन में इस्माइल खान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

एसएसपी ने प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण

सूरजपुर। गणेश उत्सव के समापन अवसर पर होने वाले भगवान गणेश जी के विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने भगवान गणेश जी के प्रतिमा विसर्जन स्थल सूरजपुर के रेंड नदी छठ घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने घाटों पर सुरक्षा को पुख्ता बनाने, होमगार्ड के प्रशिक्षित तैराकों की तैनाती, अस्थाई पुलिया एवं बैरिकेडिंग कर मार्ग प्रशस्त करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए. गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने और इस दौरान श्रद्धालुओं की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित कराने को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित माहौल में श्रद्धा और उत्साह के साथ बप्पा का विसर्जन कर सकें. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महतो भी मौजूद रहे.

जिपं सीईओ ने पंचायत सचिवों को रोजाना पंचायत भवन में मौजूद रहने का दिया निर्देश

बलरामपुर। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नयनतारा सिंह तौमर ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के नाम एक परिपत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन कार्य दिवस में कार्यालयीन समय पर अनिवार्य रूप से खोला जाना सुनिश्चित करें.

उल्लेखनीय है कि स्थानीय समाचार पत्र ने ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन के निरंतर न खुलने तथा उससे ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस आदेश का उसी खबर से जोड़कर देखा जा रहा है. जिला पंचायत द्वारा जारी आज के आदेश में सीईओ ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायत भवन कार्य दिवस में प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे से संध्या 5:30 बजे तक अनिवार्य रूप से खोला जाए तथा कार्यालयीन कार्यों का संपादन किया जाए.

दीवार पर लिखकर बताएं

सीईओ ने यह भी कहा है कि जिन पंचायत सचिवों के पास दो या दो से अधिक ग्राम पंचायतों का प्रभार है वे ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट तथा पंचायत भवन की दीवार पर यह लिखकर चस्पा करें कि वे किस दिन किस ग्राम पंचायत में उपस्थित रहेंगे. उसी के अनुरूप ग्राम पंचायत में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायत सचिव अपने-अपने ग्राम पंचायत मुख्यालय में ही निवास करें तथा जिला पंचायत कार्यालय को इसकी जानकारी कराएं.