Lalu Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीति का माहौल गरमाने लगा है। पक्ष-विपक्ष सभी दल के नेता एक-दूसरे पर तीखे बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आरजेडी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। लालू ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘ऐ मोदी जी, जीत बिहार से चाहते हैं लेकिन फैक्ट्रियां गुजरात में लगाते हैं। ये गुजराती मॉडल बिहार में नहीं चलेगा।’
NDA ने कल बुलाया था बिहार बंद
गौरतलब है कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में पीएम मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी मामले में कल गुरुवार को बिजेपी ने बिहार बंद बुलाय़ा था। इस दौरान पूरे प्रदेश भर में एनडीए के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। बीजेपी के इस बिहार बंद पर भी लालू यादव ने सवाल उठाया था।
बिहारियों को इतने हल्के में ना लें?
राजद सुप्रीमो ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो?
लालू यादव ने आगे लिखा कि, गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें? यह बिहार है। बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं, उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे है? क्या यह उचित है? शर्मनाक!
बिहार बंद के नाम पर सामने आई थी गुंडागर्दी
गौरतलब है कि बिहार बंद के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जगहों से हैरान करने वाली खबरें भी सामने आई थी। दरभंगा में जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने गर्भवती महिला की गाड़ी को रोक दिया। वहीं, कई जगहों पर पत्रकारों, शिक्षकों और महिलाओं के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है।
जबकि, जहानाबाद में बंद समर्थकों ने विरोध करने पर एक युवक की पिटाई कर दी गई। वही ड्यूटी पर जा रही एक अन्य महिला भी जाम में फंस गई, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं से उसकी बहस हुई। इस तरह की तमाम वायरल तस्वीरों और वीडियो को लेकर राजद और कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें