झरिया की पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता पूर्णिमा नीरज सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. गुरुवार को धनबाद अदालत में उनके खिलाफ एक वकील ने मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि उन्होंने हाल ही में न्यायपालिका और एक जज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
वकील ने कोर्ट में दायर की शिकायत
धनबाद कोर्ट के वकील वकार अहमद ने यह शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार की शाम जब शहर के रंधीर वर्मा चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया, उस दौरान पूर्णिमा सिंह ने कथित तौर पर ऐसी बातें कहीं जो अदालत और जज की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं.
कैंडल मार्च क्यों निकाला गया था?
कैंडल मार्च दरअसल पूर्व भाजपा नेता संजय सिंह की रिहाई के विरोध में आयोजित किया गया था. संजय सिंह पर साल 2017 में हुए चर्चित हत्याकांड में शामिल होने के आरोप लगे थे. इस हत्याकांड में धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर और पूर्णिमा नीरज सिंह के पति नीरज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
लेकिन हाल ही में अदालत ने सबूतों के अभाव में संजय सिंह को बरी कर दिया. इसी फैसले का विरोध करने के लिए कांग्रेस नेता और उनके समर्थक सड़कों पर उतरे और मोमबत्तियां जलाकर प्रदर्शन किया. इसी दौरान कथित रूप से पूर्णिमा सिंह ने जज और न्यायपालिका को लेकर टिप्पणी कर दी.
वकील बोले- अदालत की गरिमा से खिलवाड़
शिकायतकर्ता वकील वकार अहमद का कहना है कि अदालत और न्यायाधीशों के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल न्याय व्यवस्था पर सीधा हमला है. उन्होंने कहा कि, “अगर कोई आम इंसान अदालत की आलोचना करता है तो अलग बात है, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि या नेता से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती.”
धनबाद और झरिया की राजनीति में नीरज सिंह हत्याकांड हमेशा बड़ा मुद्दा रहा है. अब संजय सिंह के बरी होने के बाद माहौल और गरमा गया है. वहीं, पूर्णिमा सिंह के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज होने से यह मामला और भी तूल पकड़ सकता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक