आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के शास्त्री पार्क इलाके का दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सरकार से अपील की कि राहत शिविरों में रह रहे लोगों को उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। राहत शिविर का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं और कई इलाकों में पानी भर गया है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से अनुरोध किया कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराई जाए। केजरीवाल ने उदाहरण देते हुए कहा, “जैसे अफगानिस्तान में आए भूकंप के लिए मोदी सरकार ने राहत भेजी, वैसे ही राहत उत्तर भारत के राज्यों के लिए भी भेजी जानी चाहिए।” AAP नेता ने यह भी जोर देकर कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा या खतरे का सामना न करना पड़े।
केजरीवाल ने कहा कि यमुना के तट पर रहने वाले लोग घर खाली करके राहत शिविरों में पहुंचे हैं, जहां उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि खाना समय पर नहीं मिल रहा है और पीने के पानी की समस्या है। राहत शिविर का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं और कई इलाकों में पानी भर गया है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से अनुरोध किया कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
DUSU चुनाव में नया नियम: अब बॉन्ड की जगह हलफनामा और गारंटर प्रणाली लागू, अवैध पोस्टरों पर सख्ती
केजरीवाल ने कहा कि यमुना के तटवर्ती इलाकों के लोग घर खाली करके राहत शिविरों में पहुंचे हैं, जहां उन्हें खाने, पीने के पानी और अन्य जरूरी सुविधाओं की समस्या हो रही है। उन्होंने बताया कि नालों की सफाई समय पर नहीं होने के कारण कई इलाकों में सीवर बैक मार रहा है और कई जगहों पर पीने का पानी नहीं पहुंच रहा। “इस समय पूरा उत्तर भारत बाढ़ से ग्रस्त है। प्रभावित सभी राज्यों में राहत पहुंचाने की आवश्यकता है। सरकार से आग्रह है कि जनता को राहत पहुंचाने के लिए जितना संभव हो सके, किया जाए।”
केजरीवाल ने केंद्र सरकार से भी राहत की अपील की। उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान में अभी भूकंप आया था, तो केंद्र सरकार ने वहां राहत भेजी थी। ये अच्छी बात है। इंसानियत के नाते राहत भेजनी भी चाहिए। इसी तरह उत्तर भारत के जितने भी राज्य प्रभावित हैं, वहां भी केंद्र सरकार को राहत पहुंचानी चाहिए। अपने ही लोग हैं, भारत के ही लोग हैं, इनकी भी राहत का इंतजाम किया जाना चाहिए।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक