मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश जारी है। प्रदेश के नदी नाले उफान पर है। इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हुए हादसे के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही मामला नर्मदापुरम और नीमच से सामने आया है जहां नदी में बहने से दादा-पोते की मौत हो गई। नीमच में स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी नदी में पेड़ पर फंस गई, जिससे 2 डॉक्टर और चालक की जान बच गई।
अच्छा तैराक के बाद भी डूब गया
इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। जिले के सुखतवा नदी में नहाने समय दादा-पोते गहरे पानी में जाने से डूब गए। दोनों की पहचान हरिप्रसाद राठौर (58) और उनके 7 वर्षीय पोते हर्ष के रूप में हुई है। आज रेस्क्यू टीम एवं पुलिस ने दोनों शवों को नदी से बरामद कर लिया है। शवों को पीएम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि है हरिप्रसाद अच्छा तैराक था बाबजूद इसके वह कैसे डूब गया समझ से परे है। घटना कल दोपहर डेढ़ बजे की है। हरिप्रसाद के पुत्र संजय ने बताया कि दोनों नहाने गए थे। 3 बजे तक नहीं लौटने पर तलाश शुरू की। नदी किनारे उनके कपड़े, गमछा और चप्पल मिले थे।
संयोग से गाड़ी खजूर के पेड़ में फंस गई
आकाश श्रीवास्तव, नीमच। जिले के रतनगढ़ से 9 किलोमीटर दूर सांडा माताजी के पास एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। स्वास्थ्य विभाग जावद के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश मीणा, डॉ. मोहन मुजाल्दे और उनका ड्राइवर बोलेरो से गुंजाली नदी पार कर रहे थे। गाड़ी जैसे ही नदी में उतरी, तेज बहाव की चपेट में आ गई। संयोग से गाड़ी खजूर के पेड़ से टकराकर रुक गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसे तीनों लोगों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाद में ग्रामीणों की मदद से कार को भी नदी से बाहर निकाल लिया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें