पटना। राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में शुक्रवार को एक थर्माकोल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। यह फैक्ट्री शाह फॉर्म्स के नाम से जानी जाती है, जहां थर्माकोल शीट्स का उत्पादन होता है। आग इतनी तेज थी कि इसकी लपटें 2 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों ने शुरुआती स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेजी से फैलने लगीं और उन्हें तुरंत बाहर निकलना पड़ा। गनीमत रही कि सभी मजदूर सुरक्षित बाहर आ गए।

दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थाना पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। एसडीपीओ अवधेश प्रसाद और प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद खुद टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। आग बुझाने के लिए दमकल की 9 गाड़ियां बुलाई गईं, जिन्होंने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फैक्ट्री में भारी नुकसान

आग ने फैक्ट्री के अंदर रखी मशीनों, कच्चे माल और तैयार थर्माकोल शीट्स को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन संपत्ति का नुकसान भारी है।

बड़ा विस्फोट टला

जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि आग की सूचना दोपहर 12:56 बजे प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जेसीबी की मदद से 15 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि फैक्ट्री से 425 किलो वजन के 30 एलपीजी सिलेंडर समय रहते हटा दिए गए। अगर इनमें विस्फोट होता, तो स्थिति कहीं ज्यादा भयावह हो सकती थी।

ग्रामीणों की भीड़ और जांच जारी

घटना के बाद फैक्ट्री के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई थी। प्रशासन का कहना है कि अगर दमकल समय पर नहीं पहुंचतीं तो नुकसान कई गुना ज्यादा हो सकता था। फिलहाल, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की गहन जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें