रायपुर. नए जीएसटी रिफॉर्म को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 2016 से 2025 तक बीजेपी सरकार ने जनता को लूटा है. छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए, मार्केट में लोग कंगाल हो गए. राहुल गांधी ने इस दौरान कहा था कि यह गब्बर सिंह टैक्स है, अब नया जीएसटी रिफॉर्म लाए हैं. जो राहुल गांधी बोलते हैं उसे केंद्र सरकार मानती है, लेकिन बड़ी देर से मानती है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंजाब दौरे को लेकर कहा, पंजाब बाढ़ से प्रभावित है. अत्यधिक बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. 23 में से 17 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. कांग्रेस संगठन के लोग यथासंभव बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में 14 मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, भारत सरकार ने 15 प्रतिशत की व्यवस्था की है. 15 प्रतिशत के अनुसार 13.5 मंत्री होने चाहिए. अगर 13.51 ज्यादा होता तो 14 मंत्री बनाए जाते, मगर 13.5 से नीचे है तो कैसे 14 मंत्री बन गए. विधानसभा से भारत सरकार को हमने प्रस्ताव भेजा था कि इसे 15% से 20% करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें