Khesari Lal Yadav Death: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के निधन की खबर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि खेसारी लाल यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। देखते ही देखते यह फर्जी खबर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई। उनके चाहने वाले सदमे में आ गए और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि पोस्ट करने लगे। किसी ने उनकी फिल्मों के दृश्य साझा किए तो किसी ने उनके सुपरहिट गानों को लगाकर भावुक संदेश लिख डाले।
खेसारी का रिएक्शन- ‘रे हम जिंदा बानी’
इन अफवाहों पर खुद खेसारी लाल यादव ने ही विराम लगाया। उन्होंने एक्स पर मजाकिया अंदाज में पोस्ट करते हुए लिखा-“रे हम जिंदा बानी। मत मुवाओ सन हमरा के अभी भाई लोग।” खेसारी की इस प्रतिक्रिया के बाद उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली। फैंस ने अफवाह फैलाने वालों पर नाराजगी जताई और कहा कि इस तरह की झूठी खबरें किसी के परिवार और चाहने वालों के लिए बेहद तकलीफदेह होती हैं।
कैसे फैली अफवाह?
जांच में सामने आया कि खेसारी लाल यादव के निधन की झूठी खबर ‘Aryan Rajput Official’ नामक फेसबुक पेज से फैलाई गई। इस पेज पर खेसारी की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई थी। पोस्ट पर लिखा गया था- “भोजपुरी जगत के मशहूर गायक-अभिनेता स्व. खेसारी लाल यादव।” इसके बाद यह अफवाह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो गई।
प्रोफेशनल लाइफ में व्यस्त है भोजपुरी स्टार
फिलहाल खेसारी लाल यादव पूरी तरह स्वस्थ हैं और अपनी प्रोफेशनल लाइफ में व्यस्त हैं। हाल ही में उनका नया गाना ‘गईल जबसे मिल के’ रिलीज हुआ है, जिसमें उनके साथ स्वाति पांडे नजर आईं। गाने को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इसके अलावा खेसारी लाल यादव जल्द ही अपनी भोजपुरी फिल्म ‘डंस’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म का मोशन टीजर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था, जिसमें खेसारी का दमदार लुक फैंस को बेहद पसंद आया। यह फिल्म अगले साल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें