रायपुर. नए GST बिल को कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने बिहार गिफ्ट कहा, इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा, राष्ट्रहित के कामों पर कांग्रेसियों के पेट में दर्द होता है. ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस ने प्रश्न खड़ा करने का काम किया. नया GST रिफॉर्म नए भारत के निर्माण का ऐतिहासिक कदम है.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर कहा, कांग्रेस में एक दूसरे को निपटाने का खेल चल रहा है, मगर जनता ने कांग्रेस को निपटा दिया है. 14 मंत्री पर जनहित याचिका लगाए जाने पर साव ने कहा, संविधान का उल्लंघन करना कांग्रेस का स्वभाव बन गया है. जब मंत्री नहीं बने थे तब कहते थे कब मंत्री बना रहे हो. कांग्रेस केवल हर विषय में राजनीति करना चाहती है.

कांग्रेस ने बीजेपी कार्यालय को नमक हराम भवन बताया, इस मामले में कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने भी तंज कसा. भगत के बयान पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, कांग्रेसी अपना आपा खो चुके हैं. प्रधानमंत्री को गाली देने का काम कांग्रेस करती है. सभी मर्यादाओं को कांग्रेस लांग चुकी है. निम्न स्तर की राजनीति कांग्रेस करती है. देश की जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी.