Bhutan PM Ayodhya Ram Mandir. भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे ने सपत्नीक श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार के दर्शन किए. भगवान रामलला सरकार के दर्शन के बाद उन्होंने श्री राम दरबार के दर्शन किए. इसके बाद कुबेरटीला पर भगवान शिव का जलाभिषेक एवं आरती भी की. भूटान के पीएम ने रामलला के दरबार में तीन बार साष्टांग प्रणाम किया. पूजा और आरती के बाद उन्होंने चरणामृत भी ग्रहण किया.

भूटान के प्रधानमंत्री शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे अपने तय कार्यक्रम के अनुसार भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से बिहार के गया से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत विदेश मंत्रालय, शासन, प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. यहां से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सीधे राम मंदिर के लिए रवाना हुए. इस दौरान थोड़ी देर के लिए हाईवे पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : शाम की जगह दोपहर में होगी गंगा आरती, इस वजह से बदला गया समय
भूटान के पीएम सुबह 10 बजे राम मंदिर पहुंचे और करीब एक घंटे 40 मिनट तक वे मंदिर में रहे. उन्होंने रामलला, श्रीराम दरबार, कुबेर टीला, जटायु और सप्त मंडपम के मंदिरों का दर्शन किया. उन्होंने लोअर प्लिंथ के चारों ओर लगने वाले म्यूरल के साथ परकोटा की दीवार पर लगने वाले ब्रांज के म्यूरल को भी देखा.


- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक