मनोज यादव, कोरबा. बिलासपुर से कोरबा के बीच चलने वाली एक यात्री बस करंट की चपेट में आ गई. करंट से बस में सवार 7 वर्षीय बालक समेत 5 लोग झुलस गए. घटना के बाद चालक और परिचालक घायलों को छोड़कर बस लेकर फरार हो गए. एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम 5:30 बजे विरक बस सर्विस की बस बिलासपुर से कोरबा जा रही थी. बस पाली-नुनेरा के बीच टेढ़ीकुआं के पास पहुंची थी. तभी यह हादसा हो गया. 112 की मदद से घायलों को पाली अस्पताल पहुंचाया गया.
घायलों का उपचार जारी
- घायलों में सुशीलाबाई पति भोई जायसवाल (37), 7 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार, रतनपुर से भिलाइबाजार जा रहे थे.
- उर्मिलाबाई पति चैतराम (35)- रतनपुर से दीपका (देवरी) जा रहे थे.
- मिन्त्राबाई पति दिलराज (40) एवं उसकी छोटी बहन रामकुंवर पति कुशालसिंह (30)- करतली से मानिकपुर जा रहे थे.