Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी को शुक्रवार को अचानक हार्ट अटैक आ गया। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तत्काल जयपुर के ईएचसीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है। डॉक्टर अजीत बाना की टीम उनकी गरानी कर रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

बगड़ी को दिल का दौरा पड़ने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में समर्थक और पार्टी पदाधिकारी अस्पताल पहुंच गए। प्रदेशभर से बीजेपी नेताओं के फोन लगातार आ रहे हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर सभी चिंतित हैं।

सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके के बगड़ी गांव के निवासी श्रवण सिंह कॉलेज समय से ही एबीवीपी से जुड़े रहे हैं। पार्टी संगठन में वे लंबे समय से सक्रिय हैं और उन्हें युवा चेहरे के तौर पर जाना जाता है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के कार्यकाल में उन्होंने संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ भी वे उसी पद पर कार्यरत हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में उनका नाम जयपुर ग्रामीण सीट से संभावित उम्मीदवारों में शामिल था, लेकिन टिकट नहीं मिला और वे संगठन में ही सक्रिय रहे।

बगड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को लगातार प्रचारित करते हैं। युवाओं के बीच उनकी अच्छी पकड़ है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उनकी सभी मेडिकल जांचें पूरी कर ली गई हैं और उन्हें डॉक्टरों की गहन निगरानी में रखा गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ होने में समय लगेगा।

पढ़ें ये खबरें