आमोद कुमार/कोईलवर भोजपुर । जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि डोरीगंज से कुछ नावें खाली बालू लेकर बबुरा, कोईलवर और चांदी क्षेत्र की सोन नदी में अवैध रूप से बालू का खनन करने के बाद पुनः डोरीगंज की ओर बालू लेकर जा रही हैं। इस पर तुरंत ही पुलिस ने छापेमारी अभियान की योजना बनाई और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की। सूचना के आधार पर, पुलिस अधीक्षक भोजपुर के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-02) और जिला खनन पदाधिकारी भोजपुर के नेतृत्व में खनन निरीक्षक, कोईलवर थाना पुलिस और क्यूआरटी बल के साथ एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस को एक नाव में अवैध रूप से लदा हुआ बालू मिला, जिसे डोरीगंज की ओर ले जाया जा रहा था।

इन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाव को जब्त कर लिया और उसके साथ 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम निम्नलिखित हैं:

  1. कृष्णा राय (55), लाला के टोला पंडितपुर, थाना बड़हरा
  2. रवि कुमार (20), लाला के टोला पंडितपुर, थाना बड़हरा
  3. विरेंद्र राय (25), लाला के टोला पंडितपुर, थाना बड़हरा
  4. शत्रुघ्न साह (45), लाला के टोला पंडितपुर, थाना बड़हरा
  5. अजय राय (50), लाला के टोला पंडितपुर, थाना बड़हरा
  6. तेरस राय (48), लाला के टोला पंडितपुर, थाना बड़हरा
  7. विशेसर साह (52), लाला के टोला पंडितपुर, थाना बड़हरा

पुलिस कर रही पूछताछ

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक नाव को जब्त किया, जिस पर भारी मात्रा में अवैध बालू लदा हुआ था। यह छापेमारी अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन द्वारा किए गए ठोस कदमों में से एक महत्वपूर्ण कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस ने बताया कि अवैध बालू खनन से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है, बल्कि यह क्षेत्र के आर्थिक संतुलन को भी प्रभावित करता है। इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों से जांच की जा रही है, ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें