अंबानी-अडानी... ट्रंप के टैरिफ का सबसे ज्यादा असर  किस रईस पर?

अमेरिका द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले ने देश के शीर्ष व्यापारिक घरानों की नींद उड़ा दी है.

नए टैरिफ से रिलायंस, अदाणी, आर्सेलर मित्तल और बिड़ला जैसी दिग्गज कंपनियों में से आखिर किसपर ज्यादा असर पड़ सकता है.

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज रूस से सस्ते कच्चे तेल खरीदकर अपने ऑयल-टू-केमिकल यानि O2C बिजनेस में मुनाफा कमा रही थी.

केवल इस साल की पहली छमाही में कंपनी ने 14.2 करोड़ बैरल कच्चा तेल आयात करके करीब 5 हजार करोड़ रुपये बचाए.

लेकिन पेट्रोकेमिकल और एनर्जी उत्पादों पर टैरिफ लगने से छह लाख करोड़ के O2C कारोबार की 45% निर्यात कमाई पर असर पड़ सकता है.

गौतम अडाणी के लिए भी टैरिफ किसी झटके से कम नहीं है. उनके पोर्ट्स और टर्मिनल्स 27% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत की रीढ़ माने जाते हैं.

अमेरिका में नए टैरिफ से अडाणी पोर्ट्स के विदेशी व्यापार और सोलर मॉड्यूल निर्यात पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

Samsung ने लॉन्च किया नया टैबलेट सीरीज, मिलेगा दमदार AI फीचर्स और 120Hz AMOLED स्क्रीन