लॉन्च  हुआ Samsung का नया टैबलेट सीरीज, मिलेगा दमदार AI फीचर्स और 120Hz AMOLED स्क्रीन

Samsung ने अपने लेटेस्ट Galaxy इवेंट में Galaxy Tab S11 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में पेश किया.

दोनों टैबलेट्स MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट से लैस हैं और 512GB तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध हैं. ये Android 16 बेस्ड One UI 8 पर चलते हैं.

Galaxy Tab S11 सीरीज में 120Hz AMOLED स्क्रीन और अपडेटेड DeX सॉफ्टवेयर जैसे नए फीचर्स मिलते हैं.

Galaxy Tab S11 (Wi-Fi) की कीमत अमेरिका में $800 (करीब 70,400 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें 12GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलता है. इसके अलावा 256GB और 512GB वेरिएंट भी उपलब्ध हैं.

Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra Android 16 बेस्ड One UI 8 पर चलते हैं और सात साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे.

Galaxy Tab S11 में 11-इंच और Tab S11 Ultra में 14.6-इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है. दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,600nits पीक ब्राइटनेस और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग है.

Samsung ने लॉन्च किया नया टैबलेट सीरीज, मिलेगा दमदार AI फीचर्स और 120Hz AMOLED स्क्रीन