लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ में समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा आयोजित शिक्षक समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार शिक्षा, शिक्षक और छात्र सभी की जिंदगी से खेल कर रही है. अभी प्राइमरी शिक्षा संस्थाएं बंद की जा रही हैं. आगे इंटर डिग्री कॉलेज भी बंद करने की साजिश है. भाजपा चाहती है गरीब का बच्चा पढ़ने-लिखने से वंचित हों. आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकार मय है.

इसे भी पढ़ें- UP में वर्दी वाले ‘गुंडे’! पुलिस ने युवक को दी भद्दी-भद्दी गालियां, फिर जानवरों की तरह लात-घूंसे और बरसाई लाठी, ‘क्रूरता’ का VIDEO वायरल

अखिलेश यादव ने आगे कहा, 5 सितम्बर को सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस के रूप में हम उनके योगदान को याद कर रहे हैं. देश के प्रति, समाज के प्रति और अपने जीवन भर दुनिया में भारत की पहचान बनाने का जो काम किया, उसे याद कर रहे हैं. हमने संकल्प लिया है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर, नौजवानों को सम्मान जनक काम दिलाने का काम करेंगे. युवाओं को सम्मान जनक नौकरी मिले, सम्मान पूर्वक जीवन यापन की सुविधा हो. बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, ज्योतिबा फुले आदि तमाम महापुरूषों ने समय-समय पर समाज को दिशा देने का काम किया, उस दिशा में काम होगा.

इसे भी पढ़ें- LOVE के पन्ने में धोखे की स्क्रिप्टः आकाश बनकर युवती को प्यार के जाल में फांसा, कई बार मिटाई हवस, फिर…

अखिलेश यादव ने ये भी कहा, भाजपा सरकार और चुनाव आयोग मिलकर वोट की हेराफेरी करती है, इसलिए शिक्षक सभा को मतदाता सूची में नाम कटने और जोड़ने की व्यवस्था के बारे में सजग रहना होगा. बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती में शिक्षक सभा को अपना योगदान देने के लिए तैयार रहना होगा, ताकि 2027 के चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो पाये. पीडीए का रास्ता न्याय के लिए है. पीडीए सरकार से सामाजिक न्याय के राज्य की स्थापना होगी और सभी पीड़ितों, वंचितों के चेहरों पर मुस्कान आयेगी. सबको सम्मान से जीने की नई राह खुल जाएगी. असमानता समाप्त होगी और सभी को खुशहाल जिंदगी जीनें का अवसर मिलेगा.