बदायूं. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक जन्मदिन मनाने की लिए तैयारियां कर रहा था, लेकिन उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके जन्मदिन के दिन ही उसकी जान चली जाएगी. सड़क पार करते वक्त एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने युवक को ठोकर मार दी और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों और मोहल्लेवालों में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें- UP में वर्दी वाले ‘गुंडे’! पुलिस ने युवक को दी भद्दी-भद्दी गालियां, फिर जानवरों की तरह लात-घूंसे और बरसाई लाठी, ‘क्रूरता’ का VIDEO वायरल

बता दें कि पूरा मामला वजीरगंज कस्बे के वार्ड नंबर 9 खन्नी मोहल्ला का है. जहां रहने वाले आकाश गुप्ता (33) का गुरुवार यानी 5 अगस्त को जन्मदिन था. जिसकी तैयारियों में वह जुटा हुआ था. आकाश अपने चाचा के लड़के साथ कुछ सामान लेने के लिए बाजार गया हुआ था. सामान लेने के दौरान आकाश सड़क पार कर ही रहा था कि तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने ठोकर मार दी. घटना में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- भाजपा चाहती है गरीब का बच्चा… अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, वोट की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए कही ये बात…

वहीं इलाज के दौरान मौत होने से परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया. इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आकाश की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.